Terrorist Encounter in Doda: डोडा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द हुआ ढेर
Doda Encounter जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आज सुबह जवानों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उनके ऊपर फायरिंग की थी। बीते दिनों में जम्मू- कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबल और प्रशासन आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरे एक्शन मोड में हैं।
जागरण संवाददाता, डोडा। सुरक्षाबलों ने जिला डोडा में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को एक आतंकी को मार गिराया। उसके अन्य साथियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। मारे गए आतंकी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है,लेकिन उसके विदेशी होने की संभावना है।
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चलाया है अभियान
जिला डोडा के छत्तरगला और गंदोह में ही 11 और 12 जून को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चौकियों पर दो हमले किए थे। इन हमलों में छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि डोडा में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'जब तक Pok नहीं मिलेगा...', वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कह दी ये बड़ी बात
सुबह जवानों पर की थी फायरिंग
आज सुबह पता चला कि गंदोह के बजर सिन्नू इलाके में आतंकियों का एक दल देखा गया है। सुरक्षाबलों ने तुरंत सिन्नू का रुख किया। आतंकियों ने जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख उन पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया।जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरु हो गई। कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।