कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर, जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही सेना
Encounter in Kulgam दक्षिण कश्मीर के कुज्जर-कुलगाम में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। इलाके में आतंकियों का एक दल आज सुबह देखा गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद से ही दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 05:27 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Encounter in Kulgam: दक्षिण कश्मीर के कुज्जर-कुलगाम में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर कर दिए हैं।
निकटवर्ती सुरक्षा शीविरों से अतिरिक्त सुरक्षाबल भी मुठभेड़स्थल की तरफ रवाना हो गए हैं। इस बीच, जिला राजौरी के तत्तापानी इलाके में सोमवार की शाम से जारी आतंकरोधी अभियान आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।
आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए की फायरिंग
यहां मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के कुज्जर इलाके में आतंकियों का एक दल आज सुबह देखा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को उसी समय सूचित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए कुज्जर में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जवान जब तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे कि एक जगह छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी।
चारों ओर से हो रही ताबड़तोड़ गोलीबारी
जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। संबधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियो की संख्या दो से तीन हो सकती है।आतंकियों की गोली का जवाब देते हुए जवानों ने उन्हें चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया है ताकि वह किसी भी तरह से भागने न पाएं। निकटवर्ती सुरक्षा शिविरों से भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मुठभेड़स्थल की तरफ रवाना हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मुठभेड़ जारी, जंगल में चल रहा जवानों का सर्च ऑपरेशन; चारों ओर से घिरे तीन आतंकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।