Move to Jagran APP

कश्मीर में दो मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी सहित पांच आतंकी ढेर, हथियार बरामद

दक्षिण कश्मीर के नेयरा पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सेना सीआरपीएफ और अवंतीपोर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात वायुसेना के कमांडो गरुढ़ दस्ते के साथ मिलकर शनिवार की शाम 6.30 बजे तलाशी अभियान शुरु किया था।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 30 Jan 2022 11:17 AM (IST)
Hero Image
जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। मुठभेड़ में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने बीती रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंंकियों को मार गिराया है। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर जाहिद वानी उर्फ टाइगर भी शामिल है। जाहिद समेत चार आतंकी जिनमें एक पाकिस्तानी हैं, दक्षिण कश्मीर के नेयरा, पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं जबकि लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी बड़गाम के तिलसर चरार-ए-शरीफ में मारा गया है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारुद भी मिला है।

इसी बीच कश्मीर जोन के आइजी के विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के जवाब में सुरक्षाबलों ने पिछले 12 घंटों में कश्मीर में दो जगह हुई मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठनों से था। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।

दक्षिण कश्मीर के नेयरा पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सेना, सीआरपीएफ और अवंतीपोर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात वायुसेना के कमांडो गरुढ़ दस्ते के साथ मिलकर शनिवार की शाम 6.30 बजे तलाशी अभियान शुरु किया था। सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की घेराबंदी करते देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर के लिए कई बार कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही सुरक्षाबलों ने वहां आस-पास के मकानों से कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।

आज तड़के सुबह चार बजे के करीब आतंकियों की तरफ से अंतिम गोली चली। एक घंटे तक जब आतंकियों की तरफ से कोई फायर नहीं हुअा तो सुरक्षाबलों ने आगे बढ़कर मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें वहां गोलियों से छलनी पड़े चार आतंकियों के शव मिले। उनमें से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर जाहिद वानी के रूप में हुई है। वह करीमाबाद पुलवामा का रहने वाला था और वादी में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर के सबसे पुराने आतंकियों में एक था। उसके साथ मारे गए अन्य तीन आतंकियों में एक पाकिस्तानी है और दो स्थानीय हैं, लेकिन उनकी पहचान की तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस बीच बड़गाम जिले के तिलसर चरार-ए-शरीफ में शनिवार की रात 10 बजे शुरु हुई मुठभेड़ आधी रात के बाद एक आतंकी के मारे जाने के समाप्त हो गई। मारे गए आतंकी का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। उसके पास से एक एसाल्ट राइफल व अन्य साजो सामान भी मिला है। फिलहाल, उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। संबंधित सूत्रों ने बताया कि तिलसर में दो से तीन आतंकी थे। एक मारा गया है, दो अन्य वहीं कहीं छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।