Jammu Kashmir Election 2024: नाले की बाढ़ में बह जाते हैं चुनावी वादे, नानक नगर में सालों से बरकरार है समस्या
Jammu Kashmir Election जम्मू-कश्मीर के नानक नगर में हर साल बरसात में नेताओं द्वारा किए गए चुनावी वादों का पोल खुल जाता है। नानक नगर में तेज वर्षा होने पर लोगों के घरों में नाले का पानी घुस जाता है। जिससे लाखों का नुकसान होता है। इस चुनाव में लोगों का कहना है कि प्रत्याशी वोट मांगने आएगा उसके सामने वे इस मुद्दे को उठाएंगे।
वादा करके भूल जाते हैं नेता
यह भी पढ़ें- 1 लाख नौकरी, बेरोजगारों को 5000 महीना तो महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा; नेशनल कॉन्फ्रेंस का बड़ा चुनावी वादासाफ-सफाई को दुरुस्त करने के साथ नाले को पक्का किया जाना चाहिए। अच्छा हो अगर नाले को सुंजवां पहाड़ों से भी डाइवर्ट कर दिया जाए। फिर इधर पानी कम आएगा। खतरा भी कम हो जाएगा। अभी समय है। सरकार को कुछ करना चाहिए।
-दीपक गुप्ता, नानक नगर
बिजली बिज ज्यादा आने पर भी लोगों में रोष
हर साल इसका पानी लोगों के घरों में घुसने से उनका काफी सामान बर्बाद हो जाता है, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान होता है। चुनावी चौपाल में लोगों का कहना था कि वे चाहते हैं कि इस बार क्षेत्र से ऐसा प्रत्याशी विधायक बने, जो उनकी इस समस्या का समाधान करवाए। इसके अलावा बिजली के ज्यादा बिल आने पर भी लोगों ने रोष जताया। वृद्धा और विधवा पेंशन नहीं मिलने पर भी लोगों का कहना था कि वे ऐसी सरकार चाहते हैं, जो इस समस्या का समाधान करे।‘नाला बन जाए तो नानक नगर को बरसात में नरक से निजात मिल जाए। वर्षों से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। नाले को चौड़ा, गहरा कर आसपास रहने वालों के साथ पूरे क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।’
-बलविंद्र सिंह रिंकू, प्रधान, गुरु नानक नगर वेलफेयर सोसायटी
बिजली के भारी भरकम बिलों से निजात चाहिए। इसके अलावा बुढ़ावा, विधवा पेंशन को भी शुरू किया जाना चाहिए। अच्छे प्रत्याशी को विजयी बनाना चाहिए जो हम सभी की समस्याओं का समाधान करे। लोगों को समझने वाला उम्मीदवार चुनना चाहिए।
-दर्शन कौर, नानक नगर