Jammu Kashmir News: दिसंबर मध्य में होंगी पहली से लेकर नौवीं कक्षा तक की परीक्षाएं, जल्द जारी होगी डेटशीट
कश्मीर संभाग में पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक की परीक्षाएं दिसंबर के मध्य में होंगी। नई सरकार ने नवंबर-दिसंबर के अकादमिक सत्र को बहाल करने की घोषणा की है। परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी और विद्यार्थियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा। इस सिलसिले में जल्दी ही एक समान डेट शीट जारी की जाएगी। दिसंबर के बीच में परीक्षाएं होंगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। कश्मीर संभाग में पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक की परीक्षाएं दिसंबर के मध्य में होंगी। नई सरकार ने नवंबर -दिसंबर के अकादमिक सत्र को बहाल करने की घोषणा पहले ही कर दी है और इस सिलसिले में अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक के नवंबर-दिसंबर सत्र को बहाल कर दिया गया है, जबकि दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए यह सत्र अगले साल से नवंबर-दिसंबर में होगा। स्कूल शिक्षा विभाग कश्मीर के निदेशक तस्सदुक हुसैन मीर ने कहा कि पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं दिसंबर के मध्य में होंगी। इस सिलसिले में जल्दी ही एक समान डेट शीट जारी की जाएगी।
स्कूलों में ही होंगी परीक्षाएं
उन्होंने कहा कि हमने संबंध में प्रस्ताव विभाग को सौंप दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें किसी तरह का दबाव लेने की जरूरत नहीं है। पाठ्यक्रम पूरा न होने के मामले को लेकर हम पूरी तरह से अवगत हैं और करीब 90 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा की परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी, विद्यार्थियों को परेशान होने की कोई जरूरत है और ना ही तनाव लें। परीक्षाएं मैत्रीपूर्ण होगी और विद्यार्थियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।