Jammu: फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर कही बड़ी बात, बोले- महागठबंधन में शुरू हो चुकी बातचीत
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में संसदीय सीटों पर तालमेल के लिए आईएनडीआईए से बातचीत में किसी भी प्रकार की देरी से इन्कार किया। इस विषय में बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ एक चर्चा में अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर सीटों के तालमेल पर सहमति के अभाव में आईएनडीआईए टूट सकता है।
एजेंसी (पीटीआई), जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर आईएनडीआईए के साथ बातचीत में किसी भी तरह की देरी से इनकार किया और कहा कि इस दिशा में बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है।
सीट बंटवारे पर जल्द सहमति न बनना I.N.D.I.A के लिए खतरा
फारूक अब्दुल्ला का बयान तब आया है जब उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति नहीं बनी तो आईएनडीआईए के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य एक अलग समूह बनाने की कोशिश कर सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर चर्चा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो गठबंधन के लिए खतरा है। इसे समय रहते किया जाना चाहिए। यह संभव है कि कुछ लोग अलग गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं, जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है। अभी भी समय है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे के मुद्दे पर भारत गठबंधन से कोई समस्या नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सीट बंटवारे में कोई देरी हुई है। वे पहले से ही इसके बारे में बात कर रहे हैं। इसमें समय लगता है। हर किसी के अपने हित हैं और उन पर ध्यान देना होगा। मुझे यकीन है कि यह ठीक होगा।
ये भी पढ़ें; Farooq Abdullah on Ram Mandir: 'क्या राम के पास कोई दूसरा घर नहीं...', फारूक अब्दुल्ला के फिर बिगड़े बोल