Srinagar News: 'नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने पैरों पर खड़ी है...', इंडी गठबंधन में NC और PDP के मसले पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Lok Sabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सम्मुख खड़ा हुआ इंडी गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। इंडी गठबंधन में जम्मू की दो प्रमुख पार्टियां पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों एक दूसरे के खिलाफ होती नजर आ रही हैं। वहीं इस मामले पर NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आईएनडी एलांयस के गठबंधन में आपसी फूट साफ नजर आ रही है। जम्मू में इस गठबंधन के दो प्रमुख पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu & Kashmir National Conference) और पीडीपी आमने सामने आ गई हैं। उमर अब्दुल्ला ने जहां पीडीपी को नंबर तीन की पार्टी बताया। वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने साफ कर दिया है कि पीडीपी अब किसी गठबंधन में नहीं है तो लोगों को पता चल गया होगा किसने यहां पीएजीडी को तोड़ा। इसके बाद फारूक अब्दुल्ला इस मामले में बचते नजर आए।
महबूबा मुफ्ती के बयान पर बोले NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने जो कहा है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने पैरों पर खड़ी है... उन्हें इस बारे में शिकायत क्यों होनी चाहिए। अगर हम गठबंधन (INDIA) के हिस्सा हैं तो वे भी गठबंधन का हिस्सा हैं। यदि नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन लोग जीतते हैं, तो वे गठबंधन (INDIA) के लिए जीतेंगे। तो समस्या क्या है...
ये भी पढ़ें: Jammu News: शंकराचार्य मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! 126.58 करोड़ से होगा रोपवे का निर्माण; 1100 फीट की राह आसान
उमर अब्दुल्ला ने PDP को बताया तीन नंबर की पार्टी
एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का ये बयान उस वक्त आया जब आईएनडी एलांयस के दो प्रमुख घटक पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पीडीपी को नंबर तीन की पार्टी की संज्ञा देते हुए अनंतनाग-राजौरी सीट छोड़ने से साफ मना कर दिया है।पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात
वहीं, इस मामले पर पलटवार करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यहां सीटों पर तालमेल से कहीं ज्यादा बड़े दूसरे मुद्दे हैं। नेकां के फैसले पर हम कांग्रेस से चर्चा करेंगे क्योंकि हम आईएनडी एलांयस में हैं। अब उमर अब्दुल्ला ने साफ कर दिया है कि पीडीपी अब किसी गठबंधन में नहीं है तो लोगों को पता चल गया होगा किसने यहां पीएजीडी को तोड़ा। हमने बड़ी मेहनत के साथ पीएजीडी बनाया था, लेकिन यह शब्द बाणों से पूरी तरह छलनी हो गया है, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम चुनाव को लेकर अगले चंद दिनों मे अपनी स्थिति स्पष्ट कर देंगे।
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: अगले दो सालों में जम्मू-कश्मीर के हर घर में लगा होगा स्मार्ट मीटर, लोगों को चौबीसों घंटे मिलेगी बिजली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।