Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Budget 2024: जम्मू-कश्मीर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किए 42277 करोड़, लद्दाख के लिए भी खुला पिटारा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया। संसद में वित्त मंत्री ने आम बजट के साथ- साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर का भी बजट पेश किया। जम्मू-कश्मीर को वित्त मंत्री ने 42277 करोड़ रुपये की सौगात दीं । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट था। वित्त मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट प्रस्तावित किया था।

By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 23 Jul 2024 03:27 PM (IST)
Hero Image
संसद में वित्त मंत्री ने जम्मू- कश्मीर का भी बजट पेश किया (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क,जम्मू। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस बजट में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को 42,277 करोड़ रुपये मिले हैं जो पिछले वित्त वर्ष में केंद्र शासित प्रदेश को दिए गए 41,751.44 करोड़ रुपये से 1.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। वहीं अगर बात करें लद्दाख की, तो सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए 5958 रुपये आवंटित किए हैं।

KHEP के लिए मिले 130 करोड़

बजट में जम्मू-कश्मीर को 624 मेगावाट की किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना (Kiru Hydro Electric Project) के लिए 130 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि 800 मेगावाट की रतले एचईपी के लिए 476.44 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।

इसके अलावा, झेलम और तवी बाढ़ रिकवरी परियोजना (जेटीएफआरपी) के व्यय को पूरा करने के लिए 500 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी मिला बजट

सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली नुकसान पर खर्च को पूरा करने के लिए एसजीआरएफ में योगदान के लिए अनुदान के रूप में जम्मू और कश्मीर को 279 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बजट में जम्मू-कश्मीर पुलिस को 9,789.42 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं।

यह भी पढ़ें- Income Tax Budget 2024: नौकरीपेशा को राहत, 3.75 लाख तक की सैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ा

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए 101.77 करोड़ आवंटित

वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की पूर्ति के लिए केंद्र शासित प्रदेश के पूंजीगत व्यय के लिए 101.77 करोड़ रुपये आवंटित किया है। वहीं सरकार ने 540 मेगावाट केडब्ल्यूआर एचईपी के लिए इक्विटी योगदान के लिए अनुदान के रूप में जम्मू और कश्मीर को 171.23 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: 'नई ताकत देने वाला बजट', पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन; बोले- Skill को मिलेगी नई scale

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर