जम्मू-कश्मीर में पूर्व विधायक डॉ. गगन भगत के खिलाफ FIR दर्ज, जातिगत टिप्पणी से जुड़ा है मामला
जम्मू और कश्मीर के आरएसपुरा में पूर्व विधायक एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ. गगन भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने जातिगत टिप्पणी से जुड़े मामले में पूर्व एमएलए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में जाति विशेष और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
By daljeet singhEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 03:05 PM (IST)
आरएसपुरा (जम्मू), संवाद सहयोगी। FIR On Former MLA Gagan Bhagat पूर्व विधायक व नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता डॉ. गगन भगत के खिलाफ आरएसपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 295 (ए) के तहत दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि डॉ. भगत ने एक वर्ग के धार्मिक विश्वास को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है।
इसी को लेकर रविवार देर रात पूर्व विधायक डॉ. गगन भगत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक गगन भगत ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में एक जाति विशेष, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
किसने दी थी पुलिस में शिकायत?
इसके विरोध में सरवाल बक्शी कॉलोनी जम्मू के निवासी रेज्यूल पुत्र सतीश चंद्र ने पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ये भी पढ़ें- Jammu News: कुख्यात सांसिया की हत्या के मामले में सरपंच समेत चार गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए हथियार
पुलिस ने इस धारा में दर्ज किया मामला
एसडीपीओ निखिल गोगना ने बताया कि पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस स्टेशन आरएसपुरा में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक डॉ. गगन भगत के खिलाफ धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Anantnag Encounter: आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन छठे दिन भी जारी, ड्रोन से रखी जा रही आतंकी ठिकानों पर नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।