Jammu Fire: सांबा के राजपुरा में पेट्रोल पंप पर लगी आग, दो टैंकर राख; बमुश्किल से पाया काबू
सांबा के राजपुरा में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर टैंकर खाली करते समय आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग में पेट्रोल पंप कार्यालय सहित दो टैंकरों को भी चपेट में ले लिया। इसमें दो टैंकर जलकर खाक हो गए। दमकल की 4 गाड़ियों ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया।
संवाद सहयोगी, सांबा। सीमावर्ती तहसील राजपुरा में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक आग लग गई। दुर्घटना उस समय सामने आई जब तेल से भरे दो टैंकर पेट्रोल पंप पर ईधन खाली कर रहे थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। आग लगते ही आग ने दोनों टैंकरों समेत पेट्रोल पंप के कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया इससे पहले पेट्रोल पंप के कर्मी आग पर काबू पा सकते, आग की लपटें कई फीट ऊंचीं उठ गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि पेट्रोल पंप कर्मी अग्निशामक सिलेंडर का भी इस्तेमाल नहीं कर पाए। गनीमत ये रही कि इसमें किसी के भी घायल होने का कोई भी समाचार नहीं है। दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि पेट्रोल पंप के ईधन से भरे टैंक सुरक्षित है जिसको कोई भी नुकसान नहीं हुआ है अगर उनको आग लगती तो यकीनन नुकसान ज्यादा हो सकता था।
दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल से पाया आग पर काबू
पुलिस ने भी सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामले का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का समाचार मिलते ही आसपास गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें आसमान में कई फीट ऊपर दिखाई दे रही थी और पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग लगने के कुछ समय बाद ही दमकल विभाग ने सांबा और हीरानगर से दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद एक के बाद एक और दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: बर्फबारी के बिना वीरान पड़ी बनी की पहाड़ियां, नदी-नालों का भी गिरा जलस्तर; देवी-देवताओं को पूज रहे लोग
आग लगने के कारण का नहीं चल सका पता
वहीं पेट्रोल पंप के मालिक तरुण गुप्ता पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मै भी पेट्रोल पंप पर था जैसे ही ईधन से भरे टैंकर ईंधन खाली करने लगे इतने में अचानक आग लग गई। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कुछ भी जानकारी अभी तक नहीं है। मौके पर डीएसपी भीष्म दुबे, राजपुरा चौकी अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि पर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: Jammu: 'विधानसभा और लोकसभा की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव', जनसभा में बोले DPAP के संस्थापक गुलाम नबी आजाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।