Jammu News: 'नेकां ने स्वायत्तता के नारे लगा लोगों को बनाया मूर्ख', गुलाम नबी आजाद ने फारूक अब्दुल्ला पर बोला हमला
Jammu News डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu Kashmir National Conference) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेकां ने स्वायत्तता के नारे लगाकर लोगों को मूर्ख बनाया है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान की शपथ उठता हूं कि मैंने मौजूदा सरकार से कोई भी फायदा नहीं उठाया। मैने लोगों को नहीं लूटा।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना चाहते हुए कहा है की स्वायत्तता के नारे के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोगों को मूर्ख बनाया है।
उन्होंने कहा कि मैं भगवान की शपथ उठता हूं कि मैंने मौजूदा सरकार से कोई भी फायदा नहीं उठाया। मैने लोगों को नहीं लूटा। तथ्य यह है कि मेरा कोई घोटाला नहीं है और मेरा ट्रैक रिकॉर्ड बिल्कुल साफ है।
भ्रष्टाचार मामले में नहीं उठा सकता कोई उंगली: आजाद
मुझ पर भ्रष्टाचार या अन्य गलत के मामले में कोई उंगली नहीं उठा सकता। मैंने मेरिट पर काम किया है। अगर लोग मुझे सहयोग देंगे तो मैं छह महीनों में ही उनका परिणाम दूंगा। श्रीनगर में रोड शो करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ही गांदरबल को जिला दर्जा दिलाया था। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का इतिहास भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर रहा है।यह भी पढ़ें: लद्दाख के मुद्दों पर 66 दिन से जारी हड़ताल खत्म, सोनम वांगचुक बोले- लोकसभा चुनाव में नहीं चाहते कोई दिक्कत
लोगों को गुमराह करती हैं कुछ राजनीतिक पार्टी: गुलाम नबी
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ही भाजपा के साथ गठबंधन किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने जन सुरक्षा अधिनियम का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी पार्टियों को नकार देना चाहिए जो लोगों को गुमराह करती आई हैं। बेरोजगार युवाओं की व्यथा पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देने की होगीआजाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कश्मीर में कभी रोड शो नहीं हुआ। यह सब लोगों की मेहरबानी है। मैं सभी कश्मीरी व गैर कश्मीरी लोगों का धन्यवाद करता हूं। शहर में अच्छा समर्थन देखने को मिला है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कह कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों की जमीन बन रही है। मेरी नई पार्टी को अधिक समर्थन मिल रहा है। मैं यकीन से कह सकता है कि जम्मू कश्मीर में डेढ़ साल से जिन जगहों पर मेरी पार्टी पहुंची है उन जगहों पर एक सौ साल पुरानी पार्टी नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: बसंतगढ़ मुठभेड़ के छह संदिग्धों के स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ काम किया है। मैं कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ नहीं हूं। मैं तो मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ हुं। अगर आज भाजपा सत्ता में है तो कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व के कारण है। यह सही है कि आतंकवाद कम हुआ है। अच्छी बात लेकिन बेरोजगारी व महंगाई का हल नहीं निकाला गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।