Jammu Kashmir News: खुशखबरी! 50 सीट से शुरू जीएमसी जम्मू में अब मेडिकल कॉलेज की हुई 180 सीट
Jammu News जीएमसी जम्मू के पांच दशकों के सफर और इस दौरान हासिल की गई उपलब्धियों पर वृतचित्र जारी किया गया। प्रिंसिपल जीएमसी डा. आशुतोष ने कहा कि जम्मू के सबसे पुराने मेडिकल कालेज को बने हुए 50 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। एमबीबीएस की 50 सीटों से शुरू हुए जम्मू के मेडिकल कॉलेज में इस समय एमबीबीएस की 180 सीट है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जीएमसी जम्मू के पांच दशकों के सफर और इस दौरान हासिल की गई उपलब्धियों पर वृतचित्र जारी किया गया। जीएमसी जम्मू में हुए कार्यक्रम में प्रिंसिपल जीएमसी जम्मू डा. आशुतोष गुप्ता, प्रशासक अश्विनी खजूरिया, विभिन्न अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
इस समय एमबीबीएस की 180 सीट
प्रिंसिपल जीएमसी डा. आशुतोष ने कहा कि जम्मू के सबसे पुराने मेडिकल कालेज को बने हुए 50 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। एमबीबीएस की 50 सीटों से शुरू हुए जम्मू के मेडिकल कॉलेज में इस समय एमबीबीएस की 180 सीट है।
कई विभागों में पहली बार शुरू हुए हैं विशेषज्ञ कोर्स
डीएनबी की 39 सीट पर भी विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। कई विभागों में पहली बार विशेषज्ञ कोर्स शुरू हुए हैं। अस्पतालों में समय के साथ सुविधाएं बढ़ी हैं, लेकिन अभी भी जीएमसी जम्मू में मरीजों का सबसे अधिक बोझ है।
प्रशासिक अश्विनी खजूरिया ने कहा कि अस्पतालों में इस समय डाक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं होना चिंताजनक है। इन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2024: कार्यक्रम में इस बार जम्मू संभाग के दो बच्चों का चयन, 29 तारीख को PM Modi से पूछेंगे ये सवाल
यह भी पढ़ें: Padma Awards 2024: डोगरी लोक गायक रोमालो ने पद्मश्री पुरस्कार के लिए केंद्र का जताया आभार, पिछली सरकारों पर कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।