Jammu News: जम्मू के बलिदानी जवान जोगिंदर कुमार को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, कल हो सकता है अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ में मतदान ड्यूटी के दौरान नक्सल हमले में बलिदान हुए जवान जोगिंदर कुमार को पुलिस परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर गांव के लिए रवाना हो गया। गांव के लोग बलिदानी के परिवार को सांत्वना देते नजर आए। अधिकारियों के मुताबिक कल बलिदान हुए जवान के शव का अंतिम संस्कार हो सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 07:17 PM (IST)
पीटीआई, सांबा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एक सीमावर्ती गांव के रहने वाले एक आईटीबीपी का जवान छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में बलिदान हो गया। इसके बाद जब आईटीबीपी जवान के पार्थिव शरीर के आने की सूचना गांव वालों को मिली। गांव के लोग जवान के घर पर पहुंचने लगे। अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए जवान का शव आज उनके घर पहुंचने वाला है, रविवार को अंतिम संस्कार होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के समापन के बाद शुक्रवार को गरियाबंद जिले में एक विस्फोट में हेड कांस्टेबल जोगिंदर कुमार की मौत हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों के साथ एक मतदान दल मतदान कराकर लौट रहा था। बड़े गोबरा गांव के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में कुमार की मौत की खबर से उनके गांव में शोक छा गया।
सरपंच सोमनाथ ने कहा कि उन्हें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में शुक्रवार शाम 5 बजे पता चला। उन्होंने कहा कि गांव उनकी जान जाने से दुखी है। घर पर दिल दहला देने वाले दृश्य के बीच, जवान के पिता दिलीप सिंह, एक सेवानिवृत्त सेना कर्मी और उनके नौ वर्षीय बेटे ने खुद को मजबूत हौसला रखते हुए नजर आए।
यहां पढ़ें वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट
सिंह ने पाकिस्तानी गोलाबारी रेंज के अंतर्गत आने वाले अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि मुझे अपने बेटे के निधन पर दुख है, लेकिन साथ ही मुझे गर्व भी है कि उसने देश की सेवा में अपना जीवन लगा दिया। कुमार अपने भाइयों की तरह देश की सेवा करने के लिए सेना में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित थे। मैंने उन्हें चयनित होने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है। अब उन्होंने अपने नाबालिग बेटे को पीछे छोड़ दिया है, सरकार को उनका समर्थन करने के लिए आगे आना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Jammu Police Transfer: जम्मू पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सांबा के 13 पुलिस अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।