Jammu : हरियाणा बना उत्तर क्षेत्रीय बैडममिंटन विजेता, जम्मू-कश्मीर तीसरे स्थान पर रहा
उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव रॉय भटनागर ने सभी विजेताओं उपविजेताओं को ट्राफियां एवं पदक देकर सम्मानित किया।उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खेल में हुए सुधार की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में खेल ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 11:17 AM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता : खेलों में लगातार शिखर पर स्थान बनाने वाला हरियाणा जम्मू में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी अपनी श्रेष्ठता साबित करने में सफल रहा।वहीं जम्मू-कश्मीर ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।
जम्मू में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर राज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरियाणा ओवर ऑल ट्राफी जीतने में सफल रहा। दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर जबकि जम्मू-कश्मीर तीसरे स्थान पर रहा।जम्मू-कश्मीर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साबित किया कि भारत में खेलों के स्तर में सुधार हुआ है।
वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कहानी खिलाड़ियों ने बयां करते हुए कहा कि उन्हें चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई। आयोजकों ने उनका पूरा सहयोग किया।उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव रॉय भटनागर ने सभी विजेताओं, उपविजेताओं को ट्राफियां एवं पदक देकर सम्मानित किया।उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खेल में हुए सुधार की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में खेल ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।
खिलाड़ियों को अति आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जम्मू-कश्मीर बैडमिंटन एसोसिएशन की सराहना की और इसी लगन से आगे भी बड़ी से बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए तैयार रहने को कहा।मुख्य अतिथि के सामने समापन समारोह से पूर्व खेले गए पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में राजस्थान के प्रणय कट्टा ने पंजाब के लक्ष्य शर्मा को एक शानदार मुकाबले में 14-21, 21-18, 22-20 से पराजित कर चैंपियन बने। लड़कों के 19 वर्ष से कम आयुवर्ग फाइनल में हरियाणा के मनराज सिंह ने चंडीगढ़ के समरवीर को 21-18, 21-19 से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
महिलाओं डबल्स मुकाबले में दिल्ली की काव्या गुप्ता, खुशी गुप्ता ने चंडीगढ़ की अर्पिता मलिक, निकिता की जोड़ी को एक तरफा मुकाबले में 21-10, 21-13 से हराया। पुरुष वर्ग के डबल्स फाइनल में दिल्ली के हर्ष राणा, नितिन कुमार की जोड़ी ने हिमाचल प्रदेश के समक्ष धालता, पृथ्वी की जोड़ी को 22-20, 21-10 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।19 वर्ष से कम आयुवर्ग मिक्सड डबल्स में हरियाणा के अंशुल, रिधि कौर की जोड़ी ने राजस्थान के राज शुक्ला, प्रज्ञा कटारा की जोडी को 21-15, 21-23, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला फाइनल में पंजाब की तनवी शर्मा ने दिल्ली की लिखिता श्रीवास्तव को 21-16, 22-20 से हराकर महिला चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। लड़कियों के 19 वर्ष से कम आयुवर्ग फाइनल में अनमोल खराब ने राजस्थान की साक्षी फोगाट को 17-21, 21-19, 21-10 से पराजित कर चैंपियन बनी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने की।बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, जम्मू कश्मीर बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन डा. ओड़ी शर्मा, चेयरमैन जम्मू-कश्मीर टेबल टेनिस एसोसिएशन अजय शर्मा, महासचिव बैडमिंटन एसोसिएशन बलवीर जम्वाल, वरिष्ठ बैडमिंटन कोच सत पाल शर्मा, उपाध्यक्ष कर्नल डीवी शर्मा, जम्मू संभागीय खेल अधिकारी अशोक सिंह, प्रबंधक सतीश महाजन, एसपी सिंह, कोच विक्रम सैनी, कोच तौसिफ अहमद आदि कई वरिष्ठ खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।