Heat Wave in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तंदूर सी तप रही सड़के, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
जम्मू-कश्मीर में गर्मी का कहर जारी है। तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है। दोपहर के समय चलने वाले लू के थपेड़ों ने जन-जीवन प्रभावित कर रखा है। बिजली की कटौती से परेशान बहुत से लोगों को गर्मी से बचने के लिए नहर का रुख करना पड़ा। बच्चों और युवाओं ने दिन भर नहर के बर्फीले पानी में डुबकियां लगाकर गर्मी से राहत पाया।
जागरण संवाददाता,जम्मू। देश में इन दिनों भीषण गर्मी को प्रकोप जारी है। पिछले 11 दिनों से लगातार पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने के बाद रविवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा।पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन भर लू के थपेडों ने झुलसाने का काम किया। जिसके चलते संडे की रौनक के बजाए बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
बिजली कटौती से परेशान हुए लोग
लोगों ने रविवार की छुट्टी घरों में ही मनाना पसंद की। बिजली की कटौती से परेशान बहुत से लोगों को गर्मी से बचने के लिए नहर का रुख करना पड़ा। बच्चों और युवाओं ने दिन भर नहर के बर्फीले पानी में डुबकियां लगाकर गर्मी से राहत पाया।
दोपहर के समय चलने वाले लू के थपेड़ों ने जन-जीवन प्रभावित कर रखा है। दोपहर में बाजार की सड़कें तंदूर सी तप जाती हैं। इस बेहाल करने वाली गर्मी से बच कर रहने चेतावनी स्वास्थ्य विभाग लगातार दे रहा है। बढ़ती गर्मी के बीच दोपहर के समय तो लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
वहीं आघोषित बिजली कटौती के चलते पेयजल की समस्या भी बढ़ती ही जा रही है। रौद्र रूप लेती गर्मी के बीच लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।यह भी पढ़ें- Jammu News: ऊधमपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, चार घंटे बाधित रहा जम्मू-कटड़ा रेलवे ट्रैक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करने की हो रही मांग
बेशक शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदल चुका है और दोपहर 12 बजे सभी स्कूलों में छुट्टी हो जाती है। उसके बावजूद अभिभावक जल्द स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करने की मांग करने लगे हैं।फिलहाल पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार तापमान 40 के ऊपर ही बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार जल्द वर्षा के आसार नहीं हैं।अभी तापमान और बढेगा। लू का प्रकोप भी बना रहेगा।