Maa Vaishno Devi: शारदीय नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन करना होगा महंगा, हेलीकॉप्टर सेवा के बढ़े रेट
माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर सेवा का लाभ उठाने वाले श्रद्धालुओं को अब और ज्यादा अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। प्रति सवारी अब 2100 रुपये किराया होगा। बढ़ा हुआ किराया शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर से लागू होगा। मौजूदा समय में प्रति सवारी किराया 1830 रुपये है।
By Rakesh SharmaEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 09 Oct 2023 05:03 AM (IST)
राकेश शर्मा, कटरा। Maa Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अब एक तरफ से प्रति सवारी 2100 रुपये किराया तय कर दिया है। बढ़ा हुआ किराया शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन 16 अक्टूबर से लागू होगा। मौजूदा समय में प्रति सवारी किराया 1830 रुपये है।
कोरोनाकाल में बढ़ाया गया था किराया
वर्ष 2020 में कोरोना का हवाला देकर 1170 से 1830 रुपये किराया बढ़ाया गया था। तीन वर्ष के भीतर किराया लगभग दोगुना कर दिया गया है। मौजूदा समय में दो हेलीकॉप्टर कंपनियां ग्लोबल वैक्ट्रा और हिमालयन हेली सेवाएं मुहैया करवा रहीं हैं। बता दें कि रोजाना करीब दो से ढाई हजार श्रद्धालु सेवा का लाभ उठाते हैं। नवरात्र के लिए पहले से आनलाइन एडवांस बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं को भी तय हुआ नया किराया जमा कराना होगा।
एक सप्ताह से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी थी। इसमें कई कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया था। अंत में सबसे कम किराया होने पर ग्लोबल और हिमालयन के नाम टेंडर रहा। माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हर साल 90 से 95 लाख श्रद्धालु आते हैं। गर्मियों में हेलीकॉप्टर की उड़ानें अधिक होती हैं तो सर्दियों में दिन छोटे होने के कारण यह कम हो जाती हैं।
सुबह सात बजे से शुरू हो जाती है सेवा
हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7:00 बजे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होकर शाम 6:30 बजे तक जारी रहती है। मांग अधिक रहने और आनलाइन बुकिंग फुल रहने के कारण हजारों श्रद्धालु यात्रा पर नहीं आ पाते। बोर्ड हर तीन वर्ष के उपरांत हेलीकाप्टर सेवा को लेकर टेंडरिंग करवाता है। बीते वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण का हवाला देकर हेलीकाप्टर का किराया 1830 रुपये किया हुआ था।इससे पहले प्रति सवारी एकतरफा किराया 1045 रुपये और कुछ समय बाद इसे 1170 रुपये कर दिया था। तब किराया बढ़ाने का मुख्य कारण फ्यूल के दाम में हो रही बढ़ोतरी भी बताया था। 23 साल से कई हेलीकाप्टर कंपनियों ने सेवाएं दी हैं। वर्ष 2011 से ग्लोबल वैक्ट्रा तो वर्ष 2014 से हिमालयन हेली सर्विसेज सेवा दे रही हैं।यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी के भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी, सामान के लिए मिलेंगे आधुनिक लॉकर्स; ठहरने का भी होगा इंतजाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।