Move to Jagran APP

जम्मू में ADGP की हाई लेवल बैठक, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी तैनाती के दिए निर्देश

जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर करने के लिए सेना बीएसएफ सीएपीएफ खुफिया एजेंसियों सुरक्षा विंग और नागरिक प्रशासन के साथ हाई लेवल बैठक की। उन्होंने हाल ही में हुई आतंकवादी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और प्रत्येक सुरक्षा एजेंसी से खतरे को कम करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 05:28 PM (IST)
Hero Image
जम्मू में ADGP की हाई लेवल बैठक, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी तैनाती के दिए निर्देश
जम्मू, एएनआई। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह (Jammu ADGP Mukesh Singh) ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था (Security System in Jammu During 15 August) पर करने के लिए सेना, बीएसएफ(BSF), सीएपीएफ(CAPF), खुफिया एजेंसियों(Intelligence Agencies), सुरक्षा विंग और नागरिक प्रशासन के साथ हाई लेवल बैठक (High Level Meeting) की।

प्रतिष्टानों की सुरक्षा पर दिया जोर

उन्होंने हाल ही में हुई आतंकवादी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और प्रत्येक सुरक्षा एजेंसी से खतरे को कम करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। ADGP ने ड्रोन विरोधी उपायों, सीमा पर तैनाती ग्रिड और पुलिस और सेना प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर जोर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।