Move to Jagran APP

Riyaz Naikoo Killed: अपने गांव बेगीपोरा में बीमार मां से मिलने आया था रियाज नाइकू

सुरक्षाबलों ने आतंकी बुरहान की मौत के बाद घाटी में सक्रिय जिन 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची तैयारी की थी। उसमें सिर्फ रियाज नाइकू ही जिंदा बचा था। वह सूची समाप्त हो गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 06 May 2020 09:10 PM (IST)
Hero Image
Riyaz Naikoo Killed: अपने गांव बेगीपोरा में बीमार मां से मिलने आया था रियाज नाइकू
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए सुरक्षाबलों से पिछले आठ सालों से लगातार बच रहा रियाज नाइकू को आखिरकार मौत की नींद सुला दिया गया। नाइकू अपनी मां जैबा से मिलने गांव आया हुआ था। सुरक्षाबलों को यह बात पता थी। वह पिछलें कई दिनों से बीमार चल रही थी। सुरक्षाबलों ने उसके गांव बेगीपोरा और उससे सटे इलाकों में बीते कुछ दिनों से अपना जाल फैला रखा था। सुरक्षाबलों का कहना है कि उसे गत दिनों देखा भी गया था परंतु यह पता नहीं चल पा रहा था कि वह आखिरकार छिपा कहां है।

सूत्रों के मुताबिक नाइकू बीते दो दिनों से बेगीपोरा में ही था। वह अपनी मां से मिलने आया था। उन्हें उसके छिपने के ठिकाने का पता नहीं चल रहा था। वह इस कशमकश में थे कि तभी आतंकी के फोन कॉल के आधार पर पता चला कि नाइकू गांव में ही रहने वाले उसके चाचा के घर छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने गत शाम बेगीपोरा को चारों तरफ से घेर लिया। आतंकियों का ध्यान भटकाए रखने के लिए सुरक्षाबलों ने गांव के बाहरी छोर पर कुछ जगहों पर भूमिगत ठिकाने होने की खबर उड़ाते हुए वहां खोदाई शुरू कर दी। इसी दौरान सुरक्षाबल बेगीपोरा गांव में उस मोहल्ले में दाखिल हो गए, जहां आतंकी ठिकाना होने की उम्मीद थी। रियाज नाइकू मकान के सबसे ऊपरी हिस्से में टीन की छत के नीचे बनाए गए एक विशेष कमरे में था। उसे व उसके साथियों को सरेंडर के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने गोली चलायी। जवाब में सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी।

रात डेढ़ मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षाबलों ने सुबह 10 बजे तक रियाज नाइकू को मार गिराया था। अभी तक मिल रही सूचनाओं के आधार पर नाइकू के अलावा उसके एक अन्य साथी को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं बताई गई है।

बुरहान की मौत के बाद तैयार की गई 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची समाप्तः सुरक्षाबलों ने आतंकी बुरहान की मौत के बाद घाटी में सक्रिय जिन 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची तैयारी की थी। उसमें सिर्फ रियाज नाइकू ही जिंदा बचा था। नाइकू के आज सुबह मुठभेड़ में मारे जाने के बाद वह सूची समाप्त हो गई है। रियाज नाइकू के अलावा अगर इस सूची में किसी और आतंकी ने ज्यादा लंबा समय काटा था तो वह जाकिर मूसा था। मूसा बीते साल 23 मई को त्राल में मारा गया था। 

यह भी पढ़ें:

Riyaz Naikoo: बुरहान वानी व मूसा की बगावत के बाद मिली कमान, आतंकी बुलाते थे- 'मास्टर जी'

Riyaz Naikoo: कश्मीर घाटी में पिछले चार सालों में मारे गए ये 12 टॉप मोस्टवांटेड आतंकवादी!

Riyaz Naikoo की मौत से हिजबुल को बड़ा झटका, संगठन की कमर टूटी, जानें- क्या होगा इसका असर

Riyaz Naikoo Killed: अब भी सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में हैं कश्मीर के 12 मोस्ट वांटेड आतंकी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।