Farooq Abdullah: 'अगर जम्मू-कश्मीर में हालात सही है, तो चुनाव कराएं', केंद्र पर फारूक अब्दुल्ला का कटाक्ष
Farooq Abdullah फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के केंद्र के दावे सही हैं तो को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द ही कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर राज्य में चुनाव हो रहे हैं जम्मू-कश्मीर में क्यों चुनाव नहीं हो रहे हैं।
By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 22 Feb 2023 03:54 PM (IST)
श्रीनगर, पीटीआई। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के केंद्र के दावे सही हैं तो को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द ही कराना चाहिए।
बुधवार को फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूछा कि भारत सरकार कह रही है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है। सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अगर चुनाव हर जगह होते हैं तो जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं? अगर देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराए जा रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे।
यह भी पढ़ें Jammu Kashmir News: जम्मू के तवी नदी से युवक का शव बरामद, छह दिन से चल रहा था सर्च ऑपरेशन
राज्य का दर्जा बहाल करने के नाम पर केंद्र कर रही गुमराह
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर लोगों के साथ नौटंकी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के दर्जे को बहाल करने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "वे (केंद्र) राज्य का दर्जा बहाल नहीं करना चाहते हैं। यह सब हमें और दुनिया को गुमराह करने की नौटंकी है। वे जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल नहीं करेंगे।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।