सैयद गिलानी के पीडीपी में शामिल होने पर उमर अब्दुल्ला का बयान, 'लोकतंत्र का बहिष्कार करने वाले भी चुनाव लड़ने को तैयार'
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है। पहले चरण का मतदान 18 सिंतबर को होगा। हालांकि उससे पहले हुर्रियत नेता सैयद सलीम गिलानी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी में शामिल हो गए हैं। सैयद सलीम गिलानी के पीडीपी में शामिल होने को लेकर उमर अब्दुल्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पहले जो चुनाव का बहिष्कार करते थे वह अब लड़ने के लिए तैयार हैं।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सिंतबर को होगा। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं। वहीं, इस बीच जम्मू-कश्मीर के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। इस बीच हुर्रियत नेता सैयद सलीम गिलानी महबूबा मुफ्ती की पार्टी में शामिल हो गए हैं।
पीडीपी में शामिल हुए सैयद सलीम गिलानी
हुर्रियत नेता सैयद सलीम गिलानी के विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पीडीपी में शामिल होने के बाद से जमकर विवाद हो रहा है। वहीं, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो पहले चुनाव के बहिष्कार का नारा लगाते थे वही, अब चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।'लोकतंत्र के प्रति आस्था पैदा होना हमारी उपलब्धि'
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विचारधारा बदलती रहती है। चुनाव नजदीक आ रहे हैं और हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। वे (अलगाववादी) पहले चुनाव बहिष्कार के नारे लगाते थे और अब चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उनकी विचारधारा बदल गई है।यह भी पढ़ें: J&K Election: चिनाब क्षेत्र में दोस्ताना मुकाबले और बागियों के तेवर रोचक बना रहे जंग, जानें यहां का चुनावी समीकरण
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा यह कहा है कि हम जो भी हासिल कर सकते हैं, वह लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे। अगर उनमें (अलगाववादियों में) लोकतंत्र के प्रति आस्था पैदा हुई है, तो यह हमारे लिए एक उपलब्धि है। चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हों।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: J&K Election: पहले चरण का मतदान नजदीक, BJP-Congress ने अभी तक जारी नहीं किया मेनिफेस्टो; जानें क्या है कारणVIDEO | Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: “Ideology keeps changing. Elections are approaching and we are ready to contest. They used to raise boycott (elections) slogans and now are ready to contest. Their ideology has changed,” says JKNC Vice President Omar Abdullah… pic.twitter.com/AFLnLMpgAu
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2024