Doda Encounter: 'पहले ही प्रयास में सेना की हर परीक्षा कर ली पास', बेटे की शहादत पर झलका बृजेश थापा के पिता का दर्द
जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda Encounter) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में मेजर सहित चार जवान बलिदान हो गए। वहीं बलिदानी कैप्टन बृजेश थापा (Captain Brijesh Thapa) के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने अपने बेटे की शहादत पर गर्व करते हुए कहा कि उसने अपने देश के लिए जान दी है लेकिन हमें जीवन भर उसकी कमी खलेगी।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए कैप्टन बृजेश थापा के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान दे दी। हालांकि, हमें जीवन भर उसकी कमी खलेगी।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा के पिता कर्नल भुवनेश थापा (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ...मेरा बेटा हमेशा भारतीय सेना में जाना चाहता था...उसने अपने पहले प्रयास में ही सेना की सभी परीक्षाएं पास कर लीं...मुझे गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान दे दी...हमें जीवन भर उसकी कमी खलेगी।
#WATCH | Siliguri, West Bengal: Colonel Bhuwanesh Thapa (Retd.), father of Captain Brijesh Thapa, who lost his life in an encounter in J&K's Doda says, "...My son always wanted to be in the Indian Army...He cleared all the army tests in his first attempt...I feel proud that he… pic.twitter.com/J12HSZEWkr
— ANI (@ANI) July 16, 2024
बलिदानी बृजेश थापा के पिता ने कही ये बातें
बलिदान हुए कैप्टन बृजेश थापा के पिता भुवनेश थापा भी सेना में कर्नल थे वो इस समय सेवानिवृत्त हैं। भुवनेश थापा ने बताया कि जब उन्हें बताया गया कि बृजेश थापा अब नहीं रहे तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। बृजेश थापा का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था। वो मेरी आर्मी की ड्रेस पहनकर घूमते थे। इंजीनियरिंग करने के बाद वो सेना में जाना चाहते थे और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश के लिए कुछ किया है हालांकि मै उनसे दोबारा कभी नहीं मिल पाउंगा।ये भी पढ़ें: Search Operation in Poonch: पुंछ में आतंकी गतिविधियां जारी, संदिग्ध देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
डोडा मुठभेड़ में बलिदान हुए चार जवान
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने अपनी बहादुरी का परचम दिखाते हुए आतंकियों से बखूबी मुकाबला किया। वहीं, आतंकियों से लोहा लेते हुए मेजर सहित चार जवान बलिदान हो गए।ये भी पढ़ें: Jammu Terror Attack: 'लॉ एंड ऑर्डर संभालने की बजाय...', आतंकी हमलों पर DGP के विवादित बयान पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।