Move to Jagran APP

Jammu: कठुआ में शेरपुर पुल के पास मिला आईईडी, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल; एएसपी ने कही ये बात

जिला कठुआ के शेरपुर में एक पुल के पास से आईईडी बरामद हुआ है। शेरपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ सीमावर्ती गांव है। वहीं मौके पर सुरक्षाबल मौजूद हैं। वहीं इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैद कर दी गई है। कठुआ पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान आईडी एक्टिव नहीं है और पुरानी लग रही है। हालांकि पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 30 Jan 2024 11:48 AM (IST)
Hero Image
कठुआ में शेरपुर पुल के पास मिला आईईडी, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल (फाइल फोटो)।
डिजिटल जागरण, जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला कठुआ के शेरपुर में एक पुल के पास से आइईडी बरामद हुआ है। शेरपुर एक सीमावर्ती गांव है जो पाकिस्तान के साथ सटी सीमा से लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है। शेरपुर और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग की दूरी भी करीब पांच किलोमीटर है।

पुलिस कर रही है जांच

कठुआ जिला के अंतरराष्ट्रीय सीमा हीरानगर क्षेत्र के शेरपुर में पाक आतंकियों के सुरक्षित रहे घुसपैठ वाले मार्ग से मिले बिना एक्टिव आईडी के बाद जिला एएसपी परमजीत सिंह और एसओजी के डीएसपी तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान आईडी एक्टिव नहीं है और पुरानी लग रही है अब ये किस उद्देश्य से यहां पड़ी मिली, इसकी अभी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jammu: अगले माह से शिक्षा विभाग का हर काम होगा ऑनलाइन, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।