Move to Jagran APP

Jammu Film Festival : फिल्म महोत्सव में जम्मू की फिल्म हंगर को मिले सबसे ज्यादा अवार्ड

Jammu Film Festival तुर्की से ‘एली नाज़िक’ और भारत से ‘मेरा नंबर कब आएगा’ ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ मोबाइल लघु फिल्म और अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म पुरस्कार जीते।उत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत केएल सहगल और जम्मू क्लब में स्क्रीनिंग के साथ हुई।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 11:22 AM (IST)
Hero Image
पुरस्कार समारोह की शुरुआत कोशूर राग टीम के प्रदर्शन के साथ हुई।
जम्मू, जागरण संवाददाता : अंतरराष्ट्रीय जम्मू फिल्म महोत्सव का दूसरा संस्करण जम्मू क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।समापन समारोह में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। इजिप्ट की फिल्म ‘क्रीम ऑफ द क्रॉप’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।

भारत के मानव अभयारण्य वृंदावन ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार जीता। तुर्की से ‘एली नाज़िक’ और भारत से ‘मेरा नंबर कब आएगा’ ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ मोबाइल लघु फिल्म और अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म पुरस्कार जीते।उत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत केएल सहगल और जम्मू क्लब में स्क्रीनिंग के साथ हुई। जम्मू क्लब में समारोह की शुरुआत एक बहुत ही आशाजनक डोगरी फिल्म ‘महरूम’ के प्रोमो रिलीज के साथ हुई। दोपहर में जम्मू-कश्मीर के लिए मूल निवासी श्रेणी नामक स्थानीय प्रविष्टियों के लिए विशेष भाग का आयोजन किया गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के फिल्म निर्माताओं की परियोजनाओं की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद दोपहर में खचाखच भरे दर्शकों के सामने समापन समारोह हुआ।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मीर सरवर, अभिनेता ललित परिमू और मुश्ताक काक के साथ समापन समारोह में शामिल हुए। शब्बीर बॉक्सवाला, त्रिदेव, मोहरा, गुप्त जैसे पुराने हिट के लेखक और ब्लॉकबस्टर शेरशाह के निर्माता, जो 2 फिल्मफेयर पुरस्कारों के विजेता हैं, ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने कहा कि वह समारोह में शामिल होना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाए लेकिन अगली बार आने का वादा किया।पुरस्कार समारोह की शुरुआत कोशूर राग टीम के प्रदर्शन के साथ हुई।

रोहित कौल और मीरू रैना ने गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद वृत्तचित्र श्रेणी में पुरस्कार दिए गए। प्रारूप विशिष्ट पुरस्कार समारोहों से मिलता-जुलता था जिसमें कुछ प्रदर्शनों के बाद श्रेणियों के लिए पुरस्कार दिए जाते रहे। कृशा भट और आकाश कौल ने जम्मू-कश्मीर की होनहार युवा प्रतिभाओं की प्रस्तुति से मन मोह लिया। उसके बाद लघु फिल्म श्रेणी के पुरस्कारों का आयोजन किया। प्रियलक्ष्मी कौल ने प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुतियों का मंचन किया।उसके बाद फीचर फिल्म पुरस्कारों का आयोजन किया गया।

सबसे बहुप्रतीक्षित स्थानीय वर्ग मूल निवासी श्रेणी के पुरस्कार जम्मू और कश्मीर की होनहार प्रतिभा को दिए गए। डोगरी में फीचर फिल्म ‘मौज मस्ती’ को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला। ‘हंगर’ ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार जीता। नेटिव कैटेगरी सेक्शन में ‘खंड मिट्ठे लोग डोगरे’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता।समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक पर्यटन विभाग विवेकानंद राय, सम्मानित अतिथि संयुक्त निदेशक सुनैना मेहता थीं। उन्होंने जम्मू फिल्म महोत्सव के साथ पर्यटन के सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में बड़े पैमाने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

पूरे फिल्म महोत्सव का मंच संचालन कर रही कुसुम टिक्कू ने पूरे शो में अपनी प्रतिभा का कायल करते हुए दर्शकों को बांदे रखा।निर्णायक दल में प्रमुख अभिनेता ललित परिमू, डोगरी फिल्म गीटियां के निर्देशक राहुल शर्मा, ईरानी फिल्म निर्माता अलीमोहम्मद एगबलदार, निर्माता कपिल मट्टू और कहानी बोर्ड के लेखक और आलोचक अमित सिंह शामिल थे। निर्णायक दल का नेतृत्व संगीत नाटक पुरस्कार विजेता अभिनेता निर्देशक मुश्ताक काक थे।

  • जम्मू में सिनेमा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व सिनेमा पेश कया गया है। यह जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए सीखने और नेटवर्क बनाने का एक उत्कृष्ट अवसर है। हम जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग सेक्शन जारी रखेंगे जहां हम स्थानीय प्रतिभा से काम का प्रदर्शन करेंगे। हमने स्क्रीनिंग के लिए अधिकांश स्थानीय परियोजनाओं को समायोजित करने की कोशिश की है।- मुश्ताक काक
  • जम्मू फिल्म महोत्सव को बेहतर से बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।अगला संस्करण इससे भी बेहतर होगा। यह हमारा विश्वास है। जम्मू के कलाकारों का सहयोग प्रोत्साहित करने वाला रहा।- फेस्टिवल के सह निदेशक रोहित भट।
फिल्म हंगर ने छाप छोड़ी, जीते सबसे ज्यादा अवार्ड : जम्मू फिल्म महोत्सव में जम्मू के निर्माता निर्देशकों के कार्य को खूब वाहवाही मिली।डोगरी फिल्म मौज मस्ती को मूल निवासी श्रेणी में सर्वश्रेठ फीचर फिल्म सम्मान मिला। फिल्म हंगर को लघु फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार मिला।सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र मूल निवासी श्रेणी खंड मिट्ठे लोग डोगरे को मिला।

विशेष उल्लेख सामाजिक सरोकार पर गोजरी फिल्म ये रोडियां। विशेष उल्लेख- सामाजिक सरोकार पर फिल्म नख़्हो, विशेष उल्लेख -वाणिज्यिक वृत्तचित्र तुषार अमर। मूल निवासी श्रेणी में होनहार निर्देशक का पुरस्कार हरमन सिंह को बंद आंखों के लिए मिला। मूल निवासी श्रेणी में होनहार अभिनेता का सम्मान शाजी को फिल्म हंगर के लिए मिली।

मूल निवासी श्रेणी में होनहार अभिनेत्री राधिका शर्मा बनी। उन्हें यह सम्मान फिल्म हंगर के लिए मिला। मूल निवासी श्रेणी- विशेष उल्लेख साराब। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य भानु ने किया जबकि मुख्य भूमिका अशीष कोहली ने निभाई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।