जम्मू-कश्मीर में सभी सरकारी कर्मचारियों के चरित्र की होगी पड़ताल, देशविरोधियों की मदद करने वालों की जाएगी नौकरी
Jammu Kashmir अधिकारी या कर्मचारी देशविरोधी गतिविधियों जासूसी करने अलगाववाद को शह देने लोगों की भावनाओं को भड़काने के साथ जम्मू कश्मीर समेत देश में विदेशी हस्तक्षेप में मदद तो नहीं कर रहा। कर्मचारी किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल तो नहीं।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 17 Sep 2021 12:28 PM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो : सरकारी विभागों में बैठ कर जम्मू कश्मीर समेत देश के खिलाफ दुष्प्रचार करने और देशविरोधी तत्वों को शह देने वाले सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। इसके लिए सभी सरकारी कर्मचारियों के चरित्र की सख्ती से पड़ताल होगी। सरकार ने इसके लिए यूटी स्तरीय समीक्षा कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी को कार्रवाई करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
तीन सदस्य समीक्षा कमेटी की अध्यक्षता मुख्यसचिव करेंगे। इसके सदस्यों में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजी व सामान्य प्रशासनिक विभाग के प्रशासनिक सचिव शामिल हैं। वहीं, गृह विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता वाली चार सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी में सीआइडी के स्पेशल डीजी, संबंधित विभाग के प्रशासनिक सचिव व कानून विभाग के सचिव शामिल हैं।प्रशासनिक सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सभी सरकारी विभागों को अधिकारियों व कर्मचारियों के चरित्र की पड़ताल कर काली भेड़ों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे होगी वेरीफिकेशन :
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- अधिकारी या कर्मचारी देशविरोधी गतिविधियों, जासूसी करने, अलगाववाद को शह देने, लोगों की भावनाओं को भड़काने के साथ जम्मू कश्मीर समेत देश में विदेशी हस्तक्षेप में मदद तो नहीं कर रहा।
- कर्मचारी किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल तो नहीं।
- ऐसे कर्मियों का पता लगाया जाएगा जो अपने घर में रहने वाले संदिग्ध रिश्तेदारों की जानकारी नहीं देते। कर्मियों को बताना होगा कि उनके घर में रहने वाले रिश्तेदार कौन हैं। उनके संदिग्ध होने की स्थिति में कर्मचारी को उनका सहयोगी माना जाएगा।
- यह भी देखा जाएगा कि कर्मी देश के प्रति आक्रामक रवैया रखने वाले देश के नागरिकों से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से जुड़ा तो नहीं है।
- वेरीफिकेशन के बाद प्रशासनिक विभाग अपने संदिग्ध कर्मचारियों की सूची तैयार कर इसे सामान्य प्रशासनिक विभाग को सौंपेंगे। इसके बाद इन मामलों की जानकारी स्क्रीङ्क्षनग कमेटी के हवाले कर दी जाएगी।
- संदिग्ध कर्मचारियों व अधिकारियों की पदोन्नति को फौरन रोकने के साथ स्क्रीनिंग कमेटी ऐसे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के लिए प्रस्ताव समीक्षा कमेटी को भेजेगी।
- समीक्षा कमेटी मामलों पर गौर करेगी। समीक्षा कमेटी भी अपने स्तर पर भी किसी मामले की जांच कर सकती है।
- कर्मचारी व अधिकारी स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट को समीक्षा कमेटी के समक्ष चुनौती दे सकते हैं। समीक्षा कमेटी को एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।