Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: LG मनोज सिन्हा बोले बसोहली पेंटिंग व पश्मीना के लिए हर संभव देंगे मदद, सड़कों को लेकर कही बड़ी बात

Jammu Kashmir News उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को बसोहली पेंटिंग और पश्मीना को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक मदद देने की बात कही। बता दें कि इन दोनों को हाल ही में जीआइ का टैग मिला है ।बसोहली उत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान बसोहली के शिल्प और कला की सरलता को लोकप्रिय बनाने और कलाकारों और बुनकरों की कारीगरी को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार आदि की एक पहल है।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 09:23 AM (IST)
Hero Image
LG मनोज सिन्हा बोले बसोहली पेंटिंग व पश्मीना के लिए हर संभव देंगे मदद। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, बसोहली। Jammu Kashmir News: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को बसोहली पेंटिंग और पश्मीना को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इन दोनों को हाल ही में जीआइ टैग मिला है। सड़कों के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा फंड उपलब्ध हो चुका है।

नाबार्ड एवं अन्य विभागों के सहयोग से सड़कों को बनाया जाएगा। पुरथू में बसोहली नवरात्र उत्सव में भाग लेने के बाद उपराज्यपाल ने कहा कि बसोहली पश्मीना (Basohli Pashmina) ऊन सहित अन्य रचनात्मक परंपराओं का भी केंद्र है, जो उत्पादन प्रक्रिया, तैयार उत्पादों पर नाजुक बुनाई और कढ़ाई के काम के कारण अतुलनीय है जो कि यहां के कलात्मकता को दर्शाता है।

बसोहली उत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान, बसोहली के शिल्प और कला की सरलता को लोकप्रिय बनाने और कलाकारों और बुनकरों की कारीगरी को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार (J&K Government) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र जम्मू, जम्मू कश्मीर कला संस्कृति भाषा अकादमी एवं विश्वस्थली संगठन की एक पहल है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: हिमपात से फिर बंद हुआ मुगल रोड, अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना

उत्सव में भाग लेना खुशी का क्षण

उपराज्यपाल ने कहा कि बसोहली की विशिष्टता विश्व प्रसिद्ध चित्रों में खूबसूरती से प्रकट होती है, जिसने पहाड़ी कला को नए आयाम दिए। बसोहली उत्सव को हर वर्ष मनाए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। देश की अनूठी सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत के उद्गम स्थल बसोहली उत्सव में भाग लेना खुशी का क्षण है।

बसोहली की रामलीला को भी बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाना चाहिए। उपराज्यपाल ने माडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। पश्मीना ऊन सहित अन्य रचनात्मक परंपराओं का भी बसोहली केंद्र है, जो उत्पादन प्रक्रिया, तैयार उत्पादों पर नाजुक बुनाई और कढ़ाई के कारण अतुलनीय और अद्वितीय है।

वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन जल्द

उपराज्यपाल (LG Manoj Sinha) ने कहा कि बसोहली में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बनकर तैयार है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Katra-Banihal Rail Section: नई तकनीक से होगा टनल का निर्माण, रेल मंत्री ने बताया कब से चलेगी ट्रेनें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।