Move to Jagran APP

Jammu Kashmir में 15 अगस्त की तैयारियां जोरो पर, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग की बढ़ाई गई सुरक्षा; चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं जनता से अपील की गई है कि वे कुछ भी संदिग्ध देखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा की जाने वाली सामान्य सुरक्षा जांच के अलावा सुरक्षा जांच कर रहे हैं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:04 PM (IST)
Hero Image
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है (फाइल फोटो)
एएनआई, उधमपुर। जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो पर हैं। इसी क्रम में 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की जांच सहित सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाकर्मियों को समारोह के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा जांच करते देखा गया।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उधमपुर प्रहलाद कुमार ने जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की। डीएसपी कुमार ने एएनआई को बताया...

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और अन्य सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा की जाने वाली सामान्य सुरक्षा जांच के अलावा सुरक्षा जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने वाले विभिन्न वाहनों की जांच कर रहे हैं। हम सभी को सलाह देते हैं कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया

इस बीच, उधमपुर में प्रधान डाकघर ने मंगलवार को 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया। अभियान में डाकघर के कर्मचारियों और उसके ग्राहकों ने भाग लिया। उधमपुर पोस्टल डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक, महेश सिंह जसरोटिया ने एएनआई को बताया कि डाक विभाग ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लिया है।

यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2024: भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित, पहलगाम और बालटाल मार्ग बंद; यात्रियों की बढ़ी परेशानी

राष्ट्रीय ध्वज, 'तिरंगा' सभी डाकघरों में उपलब्ध है। जो कोई भी चाहता है अपने घर पर 'तिरंगा' लगाने के लिए इसे हमारे काउंटरों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने का अनुरोध करता हूं।

क्या है हर घर तिरंगा अभियान

'हर घर तिरंगा' एक अभियान है जो आज़ादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2021 में लोगों को तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नागरिकों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर को 'तिरंगा' में बदलते हुए, पीएम मोदी ने सभी से अपनी प्रोफाइल तस्वीर को उसी में बदलने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- Independence Day 2024: सेना के जवान, ड्रोन और डॉग्स... पाक ने की कोई भी नापाक हरकत तो LoC पर ही ढेर होगा दुश्मन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।