Move to Jagran APP

DDC Chairman Jammu Kashmir: निर्दलीय उम्मीदवार ताजीम अख्तर बनी पुंछ जिला विकास परिषद की चेयरमैन

निर्दलीय उम्मीदवार ताजीम अख्तर पुंछ जिला विकास परिषद (डीडीसी) की चेयरमैन चुनी गई। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रत्याशी नाजिया गनी को चुनावों में मात दे जीत हासिल कर ली। वही मेंढर के अशफाक चौधरी उप चेयरमैन चुने गए।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sat, 13 Feb 2021 04:42 PM (IST)
Hero Image
निर्दलीय उम्मीदवार ताजीम अख्तर पुंछ जिला विकास परिषद (डीडीसी) की चेयरमैन चुनी गई।
पुंछ, जागरण संवाददाता। निर्दलीय उम्मीदवार ताजीम अख्तर पुंछ जिला विकास परिषद (डीडीसी) की चेयरमैन चुनी गई। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रत्याशी नाजिया गनी को चुनावों में मात दे जीत हासिल कर ली। वही मेंढर के अशफाक चौधरी उप चेयरमैन चुने गए।

डीडीसी चेयरमैन के चुनावों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच जिला विकास आयुक्त कार्यालय पुंछ में सारी तैयारियां यारीया की गई थी।  शनिवार को सुबह 11 बजे पुंछ जिले के सभी डीडीसी सदस्स अपने समर्थको के साथ जिला विकास आयुक्त कार्यालय में पहुंचे गए थे। मगर सुरक्षा को देखते हुए समर्थको को कार्यालय के भीतर जाने की अनुमती नहीं थी।

जिला विकास आयुक्त राहुल यादव और एसएसपी पुंछ रामेश अंगराल की उपस्थिति में चुनावों की प्रक्रिया शुरु की गई। कांग्रेस की उम्मीदवार नाजिया गनी ने 6 वोट हासिल किए जबकी निर्दलीय उम्मीदवार ताजीम अख्तर ने 8 वोट लेकर दो मतों से जीत हासिल कर पुंछ डीडीसी चेयरमैन की सीट हासिल कर ली है। उप चेयरमैन के लिए वाजीद बशीर और अशफाक चौधरी के बीच मुकाबला के दौरान वजीद बशीर को 5 वोट मिले जबकि अशवाक चौधरी ने 9 वोट हासिल कर डिप्टी चेयरमैन पद पर कब्जा किया।

पुंछ में निर्दलीयों ने 8 सीटों पर जीत हासिल की हुई थी लेकिन उन निर्दलीयों में कई कांग्रेस के नेता भी थे। कांग्रेस उम्मीदवार नाजिया गनी को उनसे पूरा समर्थन की आशा थी लेकिन किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस की उम्मीद की मदद नहीं की। जिससे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नंगाली जोन से जीत हासिल करने वाले डीडीसी कार्यकर्ता चौधरी अबदुल गनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की वह जिला की जनता की सेवा करते रहेंगे। लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ गद्दारी की है। इस कारण उनकी पार्टी के उम्मीदवार को हार देखनी पड़ी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।