निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ होगी Kargil Hill Council की कुंजी, 26 सीटों के लिए मैदान में 88 उम्मीदवार
लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल की कुंजी इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ में होगी। हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 88 उम्मीदवारों में से 47 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। इस काउंसिल के लिए 10 सितंबर को चुनाव होने हैं। हिल काउंसिल बनाने के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस के बीच होना है। चुनाव के नतीजे 14 सितंबर को आएंगे।
By Edited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Sun, 27 Aug 2023 08:49 PM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो। लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल के गठन की कुंजी इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ में होगी। हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 10 सितंबर को होने मतदान में भाग्य आजमा रहे 88 उम्मीदवारों में से 47 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। अपनी हिल काउंसिल बनाने के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस के बीच है।
भाजपा ने 15 और कांग्रेस ने उतारे 21 उम्मीदवार
कांग्रेस व नेकां ने मिलकर चुनाव लड़ने का समझौता करने के बाद भी कई सीटों से एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। इस चुनाव में कश्मीर केंद्रित नेशनल कांफ्रेंस को उसका हल चुनाव चिन्ह नही मिला है। ऐसे में नेकां के उम्मीदवार भी इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप से मैदान में हैं। भाजपा ने चुनाव में 15 सीटों से उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य सीटों पर भाजपा, निर्देलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे रही है। वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने 21 उम्मीदवार उतारे हैं।
कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार मैदान में है। कांग्रेस ने खतीजा बानो को चुलिस खांबो सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वही इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का भी अपना एक उम्मीदवार मैदान में है। हिल काउंसिल की पोएन सीट से मोहम्मद हुसैन आप के इकलौते उम्मीदवार हैं। वहीं त्रेसपोन सीट से चुनाव मैदान में उतरे सभी 3 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। इसी बीच नाम वापस लेने की अंतिम तिथि हो जाने के बाद चुनाव में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होते ही प्रचार अभियान तेज हो गया है।
मतदान 10 सितंबर को और मतगणना 14 को
चुनावी तैयारियों के बीच राहुल गांधी के कारगिल दौरे से कांग्रेस के उम्मीदवार उत्साहित हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा के समर्थन में प्रचार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता कारगिल आ सकते हैं। कारगिल में प्रचार अभियान 8 सितंबर को संपन्न होगा। इसके बाद चुनाव के उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार कर लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। कारगिल में मतदान दस सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा और मतगणना 14 सितंबर को होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।