बिहार-बंगाल और पंजाब के बाद अब जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन को झटका, अलग राह पर PDP; उम्मीदवारों के नाम पर कर रही विचार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीडीपी भी गठबंधन से अलग जाती नजर आ रही है। जम्मू कश्मीर में आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) का विचार जमीन पर नहीं उतर पा रहा है। गठबंधन के साथ सीटों का तालमेल न होने की स्थिति में उसने अपने प्रत्याशी उतारने पर विचार शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से राय ली जा रही है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu-Kashmir Politics: जम्मू कश्मीर में आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) का विचार जमीन पर नहीं उतर पा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीडीपी भी गठबंधन से अलग जाती नजर आ रही है।
गठबंधन के साथ सीटों का तालमेल न होने की स्थिति में उसने अपने प्रत्याशी उतारने पर विचार शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से राय ली जा रही है।
उम्मीदवारों के नाम पर 17 फरवरी को बैठक करेगी पीडीपी
इसी क्रम में 17 फरवरी को श्रीनगर-गांदरबल संसदीय क्षेत्र को लेकर बैठक होगी। बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इन दिनों सऊदी अरब में उमरा पर हैं और वह 16 फरवरी को लौट रही हैं। पीडीपी भी आईएनडीआईए के घटक दलों में शामिल है।बता दें कि पीडीपी कह चुकी है कि वह भाजपा को हराने के लिए गठबंधन के सहयोगियों के समर्थन में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, बशर्ते सीटों पर तालमेल के दौरान उसके हितों का पूरा ध्यान रखा जाए।
जम्मू-कश्मीर की इन तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी नेकां
जम्मू कश्मीर में पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इनमें से तीन पर अपने प्रत्याशियों को उतारने का एलान करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह पीडीपी या कांग्रेस के लिए बारामुला-कुपवाड़ा, श्रीनगर-गांदरबल और अनंतनाग-राजौरी सीट नहीं छोड़ेगी। जम्मू-रियासी और कठुआ-डोडा-ऊधमपुर सीट वह कांग्रेस या फिर पीडीपी के लिए छोड़ने को राजी है।उम्मीदवारों पर पीडीपी ने विचार करना किया शुरू
नेकां के इस एलान के बाद से ही पीडीपी में जबरदस्त हलचल है और इसीलिए उसने भी सीटों पर तालमेल न होने की स्थिति में अपने उम्मीदवार उतारने के विकल्प पर विचार शुरू कर दिया है।पीडीपी नेता सरताज मदनी ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा कि अभी हमने किसी भी सीट के लिए उम्मीदवार तय नहीं किया है। फिलहाल, हम प्रत्येक संसदीय क्षेत्र से संबंधित वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाकर उनकी राय ले रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।