IAF Air Show: जम्मू वासियों को करतब दिखाकर लौटे सूर्य किरण विमान, अब प्रयागराज में दिखाएंगे जलवा
भारतीय वायुसेना ने रविवार को जम्मू में एयर शो का आयोजन किया। जम्मू वासियों ने सूर्य किरण विमानों को आसमान में करतब करते देखा। सूर्य किरण टीम के हॉक एमके 132 विमानों ने आसमान में गजब के फॉरमेशन बनाए। इससे पहले 22 सितंबर को सूर्य किरण टीम ने जब अभ्यास किया था तो खराब मौसम के कारण एयरक्राफ्ट कई फॉरमेशन नहीं बना पाए थे।
By vivek singhEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 03:02 PM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो। Air Show In Jammu रविवार को जम्मू के आकाश में कलाबाजियां दिखाकर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम के विमान प्रयागराज में अपना जलवा दिखाने के लिए रवाना हो गए। सूर्य किरण विमानों ने सुबह नौ से दस बजे के बीच जम्मू शहर के उपर अपनी क्रूजिंग स्पीड से उड़ानें भरते हुए शहर वासियों को मनोरंजन किया।
सूर्य किरण टीम के हॉक एमके 132 विमानों (Hawk MK 132 Aircraft) ने रविवार सुबह जम्मू शहर के आसमान में ऐसे फॉरमेशन भी बनाए जो यह टीम 22 सितंबर को खराब मौसम के कारण जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में नही बना पाई थी। विमानों की गर्जना सुनने के बाद घरों से बाहर निकले लोगों ने इन विमानों को आसमान में अठखेलियां करते देखा।
22 सितंबर को खराब हो गया था मौसम
जम्मू में 22 सितंबर को एयर शो के दौरान मौसम खराब हो जाने के कारण वायुसेना की सूर्य किरण टीम उड़ान के करीब आधे फॉरमेशन नहीं बना पाई थी। ये विमान एक सीमित दायरे में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के ईद गिर्द ही उड़ान भर रहे थे। ऐसे में शहर के बाहरी इलाकों में ये विमान लोगों को नहीं दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें- Jammu News: ठेकेदार से मेहनताना मांगा तो कर दिया जानलेवा हमला, गांव का सरपंच है आरोपित; पुलिस ने दर्ज की FIR
बारिश, आसमान में कम रोशनी के कारण इस एयर शो को करीब 25 मिनट पहले ही समाप्त करना पड़ा था। रविवार को सूर्य किरण टीम ने लोगों की यह शिकायत दूर कर दी। रविवार सुबह सूर्य किरण टीम के विमानों को शहर के बाहरी नगरोटा तक लोगों ने देखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।