Move to Jagran APP

Jammu News: जम्मू कश्मीर के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ, कटरा में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा में भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना रेस्टोरेंट आन व्हील्स वीरवार को श्रद्धालुओं को समर्पित की गई। जम्मू कश्मीर का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट कटड़ा रेलवे स्टेशन रेल परिसर में स्थापित किया गया है। ट्रेन के पुराने डिब्बों का नवीनीकरण कर इसे आधुनिक रेस्टोरेंट का रूप दिया है। पूरी तरह से वातानुकूलित रेस्टोरेंट में 16 टेबल व 64 कुर्सियां लगाई गई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 05:08 AM (IST)
Hero Image
जम्मू कश्मीर का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट कटरा में श्रद्धालुओं को समर्पित
संवाद सहयोगी, कटरा। माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा में भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना रेस्टोरेंट आन व्हील्स वीरवार को श्रद्धालुओं को समर्पित की गई। जम्मू कश्मीर का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट कटड़ा रेलवे स्टेशन रेल परिसर में स्थापित किया गया है। ट्रेन के पुराने डिब्बों का नवीनीकरण कर इसे आधुनिक रेस्टोरेंट का रूप दिया है। पूरी तरह से वातानुकूलित रेस्टोरेंट में 16 टेबल व 64 कुर्सियां लगाई गई हैं। 

एक ही समय मे 64 लोग कोच में बैठकर भोजन का आनंद ले सकते हैं जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस आधुनिक रेल कोच रेस्टोरेंट का संचलन मां तारा इंटरप्राइजेज ने किया है। यह सुविधा पांच वर्षों के लिए होगी। यह रेस्टोरेंट में फ्री वाई-फाई सुविधा होगी।

आधुनिक रेल कोच रेस्त्रां का उद्घाटन स्टेशन डायरेक्टर प्रीतक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर वाणिज्य निरीक्षक पुरषोत्तम सिंह, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा अधीक्षक राज कुमार हक्कू के अलावा रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि पूरे भारत में नौ-दस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर इसी तरह के रेस्तरां पहले ही सफलतापूर्वक शुरू किए जा चुके हैं। बता दें कि इसी तरह के रेल कोच रेस्टोरेंट का काम जम्मू रेलवे स्टेशन में चल रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।