Jammu Terror Attack: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकियों की गोलीबारी में जवान बलिदान
जम्मू कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी हमले (Jammu Kashmir Terror Attack) हो रहे हैं। मंगलवार को सुबह बट्टल सेक्टर में सेना के जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुए गोलीबारी में एक जवान बलिदान हो गया। बलिदानी सुभाष चंद्र उत्तर प्रदेश के हाथरस के निवासी थे। जवान का शव उनके पैथृक गांव रवाना कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, राजौरी। पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ को भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया।
आतंकियों को पीछे खदेड़ने के दौरान एक जवान बलिदान हो गया। वीरगति पाने वाले जवान सुभाष चंद्र उत्तर प्रदेश के हाथरस के निवासी थे।जानकारी के अनुसार तड़के करीब चार बजे आतंकियों के एक दल ने कृष्णा घाटी सेक्टर के बट्टल क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास किया। सेना के जवानों ने उन्होंने चेतावनी दी तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू
जल्दी ही आतंकियों के पांव उखड़ गए और वे वापस भागने को मजबूर हो गए। घुसपैठ के एक बड़े षड्यंत्र को विफल करने के बाद जवानों ने एलओसी के पास पूरे क्षेत्र को घेर कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर राजौरी में सेना के 150 जनरल अस्पताल लाया गया है, जहां पर श्रद्धांजलि के उपरांत पार्थिव शरीर को हाथरस के लिए रवाना किया जाएगा।
कुपवाड़ा के किरन सेक्टर में की थी घुसपैठ
बता दें कि 10 दिनों में घुसपैठ की यह तीसरी साजिश थी। 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था।वहां भी सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर पाकिस्तान के षड्यंत्र को नाकाम कर दिया था। इसके बाद 18 जुलाई को फिर केरन से ही घुसपैठियों ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश की। इस दौरान दो आतंकी मारे गए।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: राजौरी में शौर्य चक्र प्राप्त वीडीजी सदस्य व सेना की चौकी पर आतंकी हमला, गोलीबारी में एक जवान घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।