Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने फेरा पानी, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिया ढेर
जम्मू के सांबा जिला के घगवाल सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ का प्रयास हुआ जिसे बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम बनाते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया।इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई। साथ ही सीमा के आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू के सांबा जिला के घगवाल सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ का प्रयास हुआ, जिसे बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम बनाते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया।
जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे के बाद घगवाल सेक्टर के खोरा क्षेत्र में अग्रिम इलाके में तैनात बीएसफ की 161 बटालियन के जवानों ने कुछ हलचल देखी। जवानों ने ललकारा और देखा कि पाकिस्तानी की तरफ से एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।
जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं मना। इसपर जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई। साथ ही सीमा के आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई और घुसपैठिया हो तो उसे ढेर किया जा सके।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के बैट दस्ते ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में एलओसी पर हमले का प्रयास किया था, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।