Jammu News: आईपीएस एके चौधरी को बनाया जेकेपीएससी का नया चेयरमैन, नियमों में संशोधन कर दी गई ये जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग में नियम बदलकर तीन माह बाद नया चेयरमैन मिल गया है।आईपीएस एके चौधरी को जेकेपीएससी का नया चेयरमैन (Chairman of JKPSC) बनाया गया है। वो मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर पुलिस संगठन की क्राइम ब्रांच में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वहीं नियमों में संशोधन करके किसी सेवारत आईपीएस अधिकारी को ये जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) को लगभग तीन माह बाद नया चेयरमैन मिल गया है। प्रदेश प्रशासन ने 1991 बैच के आईपीएस एके चौधरी को आयोग का चेयरमैन नियुक्त करने का आदेश जारी किया। चौधरी मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर पुलिस संगठन की अपराध शाखा में विशेष महानिदेशक हैं। वह इसी साल अगस्त माह में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन आयोग में सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष है, इस कारण नियमों में संशोधन करना पड़ा।
जेकेपीएससी के नियमों में हुआ संशोधन
बता दें कि जेकेपीएससी के चेयरमैन का पद 19 नवंबर 2023 को तत्कालीन अध्यक्ष सतीश चंद्र का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली पड़ा था। नियमानुसार, जेकेपीएससी के अध्यक्ष पद पर 62 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने तक ही आसीन रहा जा सकता है। जैसे ही चेयरमैन की आयु 62 वर्ष होगी उनका कार्यकाल संपन्न हो जाएगा। एके चौधरी को चेयरमैन बनाने के लिए प्रदेश प्रशासन को जेकेपीएससी के नियमों में संशोधन करना पड़ा है जिससे किसी सेवारत आईपीएस अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी जा सके।
ये भी पढ़ें: कठुआ रेलवे स्टेशन पर जब बिना ड्राइवर के ही चलने लगी मालगाड़ी, यह देख लोगों में मचा हड़कंप; Video वायरल
62 साल पूरा होने तक संभालेंगे कार्यभार
महाप्रशासनिक विभाग ने एके चौधरी की जेकेपीएससी के चेयरमैन पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि उनका कार्यकाल उसी दिन से प्रांरभ होगा जिस दिन वह कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल उनकी आयु 62 वर्ष पूरी होने तक रहेगा।उपराज्यपाल ने किया चेयरमैन नियुक्त
महाप्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर पुनगर्ठन अधिनियम,2019 की धारा 93 के तहत प्राप्त शक्तियों और 31 अक्टूबर 2019 को जारी एसओ 3997(ई) जिसे राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को जारी उद्घोषणा के खंड (सी) के उप-खंड (i) के संदर्भ में जारी आदेश के साथ पढ़ा जाए, के आधार पर उपराज्यपाल आईपीएस (एजीएमयूटी-1991) एके चौधरी को जम्मू कश्मीर लोकसेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त करते हैं। वह 62 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने तक इस पद पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें: इस सीट से जब जितेंद्र सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को हरा कर बने थे PM मोदी की नजर में असली हीरो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।