कश्मीर में हिंसा फैलाने का ISI का नया ष्डयंत्र, अल-जिहाद का नाम बदलकर रखा कश्मीरी फ्रीडम फोर्स
गुलाम जम्मू कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में आतंकी संगठन अल-जिहाद का कार्यालय बंद हो गया है। उसका बोर्ड भी उतर गया है लेकिन इस यह मतलब नहीं कि पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए कह दिया हो। अल-जिहाद का नाम बदलकर इसकी जगह कश्मीरी फ्रीडम फोर्स का कार्यालय शुरू कर दिया गया है। कामरान चौधरी को इसका आपरेशनल चीफ बनाया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:02 PM (IST)
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। गुलाम जम्मू कश्मीर (Pakistan Occupid Kashmir) की राजधानी मुजफ्फराबाद (POK Capital Muzaffarabad) में आतंकी संगठन अल-जिहाद (Terrorist Organization Al-Jihad) का कार्यालय बंद हो गया है। उसका बोर्ड भी उतर गया है, लेकिन इस यह मतलब नहीं कि पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए कह दिया हो। अल-जिहाद का नाम बदलकर इसकी जगह कश्मीरी फ्रीडम फोर्स (Kashmiri Freedom Force) का कार्यालय शुरू कर दिया गया है। कामरान चौधरी को इसका आपरेशनल चीफ बनाया गया है।
कश्मीर के युवाओं ने बनाया आतंकी संगठन
मुखौटा बदलकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ का यह एक नया षड्यंत्र है। इसका मकसद कश्मीर में मरणासन्न आतंक को जिंदा करना है। साथ ही नाम बदलने के पीछे पूरी दुनिया को यह दिखाना है कि कश्मीर में आतंक पाकिस्तान नहीं फैला रहा बल्कि कश्मीर के युवाओं की ओर से बनाया गया ही यह आतंकी संगठन है, इसलिए इसका नाम कश्मीरी फ्रीडम फोर्स रखा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।