Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कटड़ा रेलवे स्टेशन आइएसओ प्रमाणपत्र से सम्मानित

जागरण संवाददाता जम्मू उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे

By JagranEdited By: Updated: Sat, 03 Aug 2019 06:37 AM (IST)
Hero Image
कटड़ा रेलवे स्टेशन आइएसओ प्रमाणपत्र से सम्मानित

जागरण संवाददाता, जम्मू : उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन ने अभी हाल ही में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटेक्ट ने आइएसओ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया है। यात्रा को सुगम, आनंदमयी और यादगार बनाने के लिए प्रदान की जाने वाली बुनियादी व विशिष्ट सेवाओं जैसे रिज‌र्व्ड लाउंज, रिटायरिग रूम, जलपान गृह, शुद्ध पेयजल, टिकटिग एरिया, पूछताछ केंद्र आदि के लिए इस स्टेशन को सम्मानित किया गया है।

पर्यावरणीय प्रबंधन प्रणाली के लिए विशिष्ट इस प्रमाणपत्र को आइएसओ 14001: 2015 कहा जाता है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत ए कैटेगरी का स्टेशन है। वर्ष 2018-19 में इस स्टेशन से मात्र अनारक्षित टिकट प्रणाली द्वारा ही कुल 5 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री की गई, जिससे कुल 28 करोड़ से अधिक रुपये की आय अर्जित हुई तथा आरक्षित टिकट प्रणाली द्वारा कुल 68 हजार टिकटों की बिक्री की गई, जिससे कुल लगभग 6 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई। फिरोजपुर मंडल के जम्मू, ऊधमपुर, श्रीनगर, बारामुला रेल सेक्शन पर स्थित कटड़ा एक विश्व प्रसिद्ध स्थल है। माता के पवित्र दर्शन के लिए अनगिनत भक्तगण यहां आते हैं। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जुलाई 2014 को किया था। कटड़ा रेलवे स्टेशन के भूतल में एस्केलेटर, लिफ्ट, वर्तमान आरक्षण, द्वितीय श्रेणी बुकिग, ट्रेन पूछताछ अनुभाग, तीर्थयात्री गाइड, पर्यटक सहायता, वीआइपी लाउंज, वेटिग हॉल, बुक स्टॉल, टी स्टॉल, टॉयलेट ब्लॉक, एटीवीएम मशीन, खानपान क्षेत्र तथा एक पूरी तरह से वातानुकूलित होटल है, जिसमें एक शॉपिग लाउंज, बहुव्यंजन रेस्तरां है। पहली मंजिल पर रिटायरिग रूम और कैफेटेरिया है। कारों और यात्री बसों को समायोजित करने के लिए एक विशाल पार्किंग स्थल भी बनाया गया है।