'बेकसूरों की मौत का तमाशा देख रही दुनिया, इजरायल के जालिमों फलिस्तीन को खाली करो'; समर्थन में सड़क पर उतरीं महबूबा मुफ्ती
Jammu-Kashmir News इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच 15वें दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Protest in support of Palestine) ने फलस्तीन के समर्थन में उतरीं। उन्होंने कहा कि फलस्तीन में 1500 बच्चे मारे गए हैं और पूरी दुनिया तमाशा देख रही है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 03:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu-Kashmir News: इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच 15वें दिन भी युद्ध जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Protest in support of Palestine) ने फलस्तीन के समर्थन में उतरीं।
उन्होंने श्रीनगर में फलस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया। पीडीपी अध्यक्ष (PDP Chief) फलस्तीन का झंडा हाथों में लिए सड़कों पर प्रदर्शन करती हुई नजर आईं, हालांकि उन्होंने देश का झंडा उल्टा पकड़ा हुआ था।
गाजा अस्पताल पर इजरायल के हमले की भी निंदा की
वह फलस्तीन का झंडा लिए सड़क पर बैठ कर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं। उन्होंने इजरायल गो बैक के नारे लगाते हुए कहा कि फलस्तीन में 1500 बच्चे मारे गए हैं और पूरी दुनिया तमाशा देख रही है। अगर इजरायल को फलस्तीन पर जुल्म करने से नहीं रोका गया तो नतीजा खतरनाक होगा। पूरी दुनिया को इजरायल पर दबाव बना, जंगबंदी को लागू कराना चाहिए।तख्तियों पर लिखे थे फलस्तीन समर्थक नारे
महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने आज यहां पार्टी मुख्यालय के बाहर फलस्तीन के समर्थन में धरना दिया। धरने पर बैठे पीडीपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इजरायल के खिलाफ और फलस्तीनियों के समर्थन में लिखे नारों वाले बैनर और तख्तियां भी उठा रखी थी।
' फलस्तीन में मारे गए 1500 बच्चे की मौत नजर नहीं आ रही'
गो बैक इजरायल गो बैक के नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इजरायल को गाजा पट्टी पूरी तरह से खाली करते हुए फलस्तनियों को उनका हक देना चाहिए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इजरायल-फलस्तीन के हालात अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया तमाशा देख रही है। किसी को फलस्तीन में 1500 बच्चों की मौत नजर नहीं आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।