Move to Jagran APP

'जब तक Pok नहीं मिलेगा...', वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कह दी ये बड़ी बात

Jammu Kashmir News तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। वह 28 साल बाद वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे। मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में रामभद्राचार्य ने पीओके (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आर्टिकल 370 35A को लेकर भी अपनी बात रखी।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Published: Wed, 26 Jun 2024 11:07 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 11:07 AM (IST)
रामभद्राचार्य ने गुलाम जम्मू-कश्मीर पर दिया बड़ा बयान (फाइल फोटो)

संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री राम जन्मभूमि मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंगलवार शाम को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए और देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले कटड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है।

PoK को लेकर कही ये बात

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटी, 35ए को खत्म किया गया, बहुत अच्छी बात है। जब तक गुलाम जम्मू-कश्मीर नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जगद्गुरु ने कहा कि इससे पहले वह वर्ष 1996 में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दोपहर को आधार शिविर कटड़ा पहुंचे और थोड़ी देर एक निजी होटल में विश्राम करने के उपरांत बैटरी कार से मां वैष्णो देवी के भवन के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें- Reasi Terror Attack: फिर बड़ी साजिश! रियासी बस हमले की जगह पर दिखे तीन हथियारबंद संदिग्ध, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

वैष्णो देवी के आरती में भी हुए शामिल

जगद्गुरु ने शाम को भवन पर मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती में शामिल होकर आराधना की और इसके उपरांत पवित्र गुफा में माथा टेका। जगतगुरु रामभद्राचार्य रात को भवन पर ही रुकेंगे और बुधवार सुबह कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि पिछले वर्ष जगतगुरु रामभद्राचार्य ने श्री अमरनाथ यात्रा कर पवित्र गुफा में माथा टेका था।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather Update: प्रचंड गर्मी के बाद अब उमस छुड़ाने लगी पसीने, जानिए कब दस्तक दे सकता है मानसून


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.