Jammu Kashmir Politics: जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर कसा तंज, डीएपी को बताया "डेड आजाद पार्टी"
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पर तंज कसा है। कांग्रेस महासचिव ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी को डोडा आज़ाद पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि आजाद की पार्टी जल्द ही डेड आजाद पार्टी बन जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Mon, 23 Jan 2023 02:10 PM (IST)
जम्मू, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी पर तंज कसा है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी को "डोडा आज़ाद पार्टी" कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि आजाद की पार्टी जल्द ही "डेड आजाद पार्टी" बन जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: प्रवासी कश्मीरी पंडितों प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
"डोडा आजाद पार्टी" में सिमट गई आजाद की पार्टी
पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) अब "डोडा आजाद पार्टी" में सिमट गई है। यह अब डिसअपीयरिंग आजाद पार्टी बन गई है।कांग्रेस महासचिव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी न केवल डिसअपीयरिंग आजाद पार्टी है, बल्कि अब "डोडा आजाद पार्टी" बन गई है क्योंकि इसका प्रभाव डोडा तक सीमित है। यह जल्द ही "डेड आजाद पार्टी" बन जाएगी।"
यह भी पढ़ें: Jammu News: पीएम श्री योजना के तहत 435 स्कूल, ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित होंगे
नेताओं ने कांग्रेस में की वापसी
पत्रकारों से बात करेत हुए जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद अब अकेले पड़ गए हैं। आजाद के नेतृत्व वाली पार्टी के मुखर आलोचक रहे जयराम रमेश ने कहा कि आजाद के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने वाला हर कांग्रेस नेता अब पार्टी में लौट आया है।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस छोड़ आजाद का साथ देने वाले हर नेता, दो महीने की छुट्टी के बाद पार्टी में लौट आए हैं।"बता दें कि, जयराम रमेश गुलाम नबी आजाद पर लगातार निशाना साधते आए हैं। जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना ली थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।