Move to Jagran APP

Kishtwar Earthquake: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

Jammu Kashmir Earthquake जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक बयान में कहा कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी जो 20 फरवरी सुबह 0636 बजे आया। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। हालांकि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Tue, 20 Feb 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में लगे भूकंप के झटके (फाइल फोटो)
एएनआई, किश्तवाड़ (जम्मू और कश्मीर)। Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार सुबह जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया।

सुबह 6:36 बजे आया 3.7 तीव्रता का भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, किश्तवाड़ में भूकंप सुबह 6:36 बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक बयान में कहा कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी, जो 20 फरवरी सुबह 06:36 बजे आया। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी।

सोमवार को लद्दाख में आया था भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार शाम को कारगिल के लद्दाख क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के झटके सोमवार रात करीब 9:35 बजे महसूस किए गए।

जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.2 थी और इसकी गहराई 10 किमी नीचे थी। फिलहाल भूकंप के झटकों के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

यह भी पढ़ें- Earthquake in Ladakh: कारगिल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 5.2 मापी गई तीव्रता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।