Jammu News: जम्मू के अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर; तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बलों ने देर रात घुसपैठिये को मार गिराया।
By AgencyEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 07:37 AM (IST)
जम्मू, एजेंसी: जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रात करीब 1.45 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया। यह एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना है।
अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने घुसपैठिए को तब मार गिराया जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया। देर रात करीब 1.45 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भागने की कोशिश की।
Jammu and Kashmir | An intruder has been shot dead at around 1.50 am along the international border in the Arnia sector of RS Pura. Search is underway in the area: BSF
— ANI (@ANI) July 31, 2023
बीएसएफ के प्रवक्ता ने की पुष्टि
घटना की पुष्टि करते हुए बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा देर रातसतर्क सैनिकों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार संदिग्ध हलचल देखी। एक घुसपैठिए को बीएसएफ की बाड़ की ओर आते देखा गया और जवानों ने उसे मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शव निकाला जा रहा है। 25 जुलाई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चार किलोग्राम से अधिक उच्च श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।