Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर की महिला IPS मोहिता शर्मा KBC में पहुंची, बनी करोड़पति

मोहिता के नेतृत्व में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने कई कबाड़ी के गोदामों को सील किया था जो चोरी छुपे सरकारी सामान बेच रहे थे। माेहिता के साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों का मानना है कि उनमें टीवी रियॉलिटी शो में सात करोड़ रुपये जीतने की पूरी क्षमता हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 11:51 AM (IST)
Hero Image
यह शो 16-17 नवंबर को टेलीकास्ट होगा।
जम्मू, दिनेश महाजन: जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात महिला आइपीएस अधिकारी इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपनी सूझबूझ के साथ महिला पुलिस अधिकारी ने प्रसिद्ध टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में करोड़ों रुपये जीत लिए हैं। शो के प्रोमो वीडियो में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा एक करोड़ रुपये जीतने के बाद बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन उनसे सात करोड़ रुपये के लिए प्रश्न पूछ रहे हैं। यह शो 16-17 नवंबर को टेलीकास्ट होगा। उसी दिन यह पता चल पाएगा कि महिला अधिकारी ने सात करोड़ रुपये के लिए पूछे गए प्रश्न का उत्तर दिया था के नहीं?

वर्ष 2017 रेंक की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी मोहिता शर्मा इन दिनों जिला सांबा के बड़ी-ब्राह्मणा में सब डिवीजन पुलिस आफिसर के पद पर तैनात हैं। मोहिता शर्मा पुलिस विभाग में अपनी ईमानदारी और कार्य निष्ठा के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में मोहिता के नेतृत्व में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने कई कबाड़ी के गोदामों को सील किया था, जो चोरी छुपे सरकारी सामान बेच रहे थे। माेहिता के साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों का मानना है कि उनमें टीवी रियॉलिटी शो में सात करोड़ रुपये जीतने की पूरी क्षमता हैं।  

पति के सपने को पूरा किया: महिला आइपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा का कहना है कि उनके पति जो इंडियन फारेस्ट सर्विस (आइएफएस) अधिकारी हैं और इन दिनों जम्मू में तैनात हैं, काफी समय से केबीसी में भाग लेने का सपना देख रहे थे। वर्ष 2001-02 में जब पहली बार केबीसी शुरू हुआ था तब से वह प्रयास कर रहे थे कि वह भी इस शो में जाए। उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। इस बार जब केबीसी शुरू हुआ तो उन्होंने मुझे इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। दोनों ने अपने मोबाइल फोन से शो में भाग लेने के लिए आवेदन किया। मोहिता को शो की ओर से संपर्क कर बुला लिया गया। मोहिता के अनुसार शो में भाग लेकर उन्होंने अपने पति का सपना पूरा किया हैं।

कांगड़ा में जन्मीं है मोहिता: आइपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा मूलत: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं। बाद में उनके माता-पिता दिल्ली में चले गए। उनके पिता मारूति कंपनी में काम करते थे, जबकि उनकी माता घर में रहकर परिवार का पालन पोषण करती थी। मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ (मोहाली) में हैं। उनके सास एवं ससुर दोनों फार्मा दवा लाइन से हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।