Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर प्रदेश अनुच्छेद 370 की बेड़ियां तोड़ विकास की राह पर आगे बढ़ रहा

जम्मू कश्मीर के लिए इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 27274 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 3097.14 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए जम्मू कश्मीर के लिए 19142.63 करोड़ और लद्दाख के लिए 1810.97 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 08:44 AM (IST)
Hero Image
जम्मू कश्मीर में साठ हजार करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : जो लोग कहते हैं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में क्या बदलाव आया, वह यहां आकर जारी विकास प्रोजेक्ट जरूर देखें। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का कार्य, रेलवे लाइन, जम्मू-अखनूर हाईवे का विस्तारीकरण, टनलों का कार्य, दो एम्स, आइआइटी, आइआइएम, जम्बू जू आदि का काम जोरों पर है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी गत बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार व लद्दाख सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार 2019 से जम्मू कश्मीर में विभिन्न योजनाओं के तहत 1,41,815 नए कार्य व प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। लद्दाख में 17,556 नए कार्य व प्रोजेक्ट हाथ में लिए गए हैं। जम्मू कश्मीर के लिए इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 27,274 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 3097.14 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए जम्मू कश्मीर के लिए 19142.63 करोड़ और लद्दाख के लिए 1810.97 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत भी कई अहम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। एम्स जम्मू के पहले चरण के प्रोजेक्ट के मार्च 2023, जम्बू जू के पहले चरण के सितंबर 2022 और आइआइटी पहले-सी चरण के प्रोजेक्ट के अप्रैल 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। एम्स जम्मू प्रोजेक्ट के लिए 1661 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें 1452 करोड़ निर्माण कार्य और 209 करोड़ रुपये मेडिकल उपकरण व फर्नीचर के लिए हैं।

पहले चरण में इस प्रोजेक्ट में अस्पताल, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, स्टाफ क्वार्टर, विद्यार्थियों के रहने के लिए हास्टल, आडिटोरियम, आयुष इमारत, रात को ठहरने के लिए सराय और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। आइआइटी जम्मू के लिए 1283. 94 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट के लिए मंजूर हुए हैं। पहले-ए चरण और पहले-बी चरण के कार्य पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री ने उद्घाटन किया था, जबकि पहले-सी चरण के कार्य की प्रगति जारी है। यही नहीं, औद्योगिक निवेश के जरिए जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर में साठ हजार करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है।

जम्मू हवाई अड्डे का विस्तार जारी : जम्मू हवाई अड्डे के विस्तार का कार्य जारी है। हाल में जम्मू हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार का कार्य भी पूरा हुआ है। इससे जम्मू से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने की भी राह खुलेगी। उधर, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले से विदेशों के लिए हवाई सेवा जारी है। इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी जम्मू कश्मीर में 75 गांवों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।