Jammu and Kashmir जैश के मॉडयूल का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार- पाकिस्तान में अपने हैंडलर के संपर्क में था यह गिरोह
Jammu and Kashmirएक खुफिया लीड के आधार पर सुरक्षा बलों को जैश के बड़े मॉडयूल का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 27 Sep 2019 10:47 AM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। एक खुफिया लीड के आधार पर सुरक्षा बलों को जैश के बड़े मॉडयूल का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने पंजाब से लेकर जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर छापामारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग पाकिस्तान में अपने हैंडलर के संपर्क में थे और बताया जा रहा है कि किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। उसके साथ ही हाईवे पर तलाशी अभियान चलाकर तीन ट्रकों को जब्त किया गया है। एक ट्रक पंजाब सीमा में पकड़ा गया है।
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो दिन पूर्व जम्मू में एक युवक को उठाया था। उससे पूछताछ हुई तो परतें खुलती गई। पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मिलकर कश्मीर से जम्मू तक कई स्थानों पर दबिश दी और सात अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। यह सब लोग कुख्यात आतंकी आशिक मीर के संपर्क में थे। वह अभी पाकिस्तान में है और यही उनका हैंडलर है।
लखनपुर में पकड़े गए आतंकियों का हैंडलर भी आशिक ही था। बताया जा रहा है कि यह सब मिलकर बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे।उनसे पूछताछ के आधार पर बृहस्पतिवार शाम से हाईवे पर जोरदार तलाशी अभियान चलाया गया। अलग-अलग स्थानों पर तीन ट्रकों को जब्त किया गया है। दो संदिग्ध रामबन व बनिहाल के पास एक ट्रक में ही पकड़े गए हैं। यह नहीं पता चल पाया है कि उनके पास क्या हथियार मिले।
इसके अलावा दो अन्य को शोपियां से उठाया गया है। दो लोगों को जम्मू के परमंडल क्षेत्र से उठाया गया है। यह दोनों यहां एक साबुन फैक्ट्री में काम करते थे और यहां पास ही किसी ठिकाने में छिपे हुए थे। डोडा पुलिस की सूचना पर दो दिन पूर्व जम्मू से एक युवक को पकड़ा गया था। उसने पूछताछ में बताया था कि रगूड़ा गांव निवासी युवक इम्तियाज अहमद के पास पाकिस्तान से फोन आते हैं।
पुलिस ने पल्ली गांव में दबिश देकर उसे दबोच लिया। वह वहां देसी कुश्ती देखने आया था। उसके बाद पूछताछ शुरू हुई और कई जम्मू व कश्मीर क कई जिलों की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां एकदम सक्रिय हो गई। फिर गिरफ्तारियों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
झज्जर कोटली कांड से जुडे़ हैं तारबताया जा रहा है कि इम्तियाज के तार झज्जर कोटली में हुई मुठभेड़ से भी जुड़े हुए हैं। पिछले वर्ष हुई इस मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मारे गए थे। वह ट्रक में कश्मीर जा रहे थे कि ढाबे पर पुलिस जांच के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इम्तियाज आतंकियों के ट्रक के ड्राइवर का रिश्तेदार है।
इस मामले में एसएसपी जम्मू तेजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।