Chinar Park Srinagar : श्रीनगर में बनेगा जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा चिनार पार्क, निशात बाग के ऊपरी क्षेत्र में 400 कनाल में बनेगा पार्क
जिला उपायुक्त ने निशात में प्रस्तावित चिनार जार की स्थापना की दिशा में किए जा रहे कार्याें का जायजा लिया। डीएफओ अर्बन श्रीनगर को निर्देश दिया कि वह नगरीय वन कार्यक्रम किी दीर्घकालिक विस्तृत परियोजना में इस पार्क से संबंधित सभी गतिविधियों को शामिल करें।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 07:47 AM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा चिनार पार्क श्रीनगर में बनने जा रहा है। नाम होगा चिनार जार (चिनार की घाटी)। इसका शुभारंभ वीरवार को स्वतंत्रता दिवस पर होगा। यह बाग डल झील किनारे ऐतिहासिक मुगलकालीन बाग निशात के ऊपरी इलाके में जब्रवान पहाड़ी की तलहट्टी में तैयार किया जाएगा। प्रदेश प्रशासन ने राष्ट्र की स्वंतत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्वस समारोह की श्रृंखला में इसकी स्थापना का निर्णय लिया है। चिनार को जम्मू कश्मीर में राजकीय वृक्ष का दर्जा प्राप्त है। इसके काटने पर भी प्रतिबंध है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 400 कनाल जमीन में तैयार किए जाने वाले चिनार जार को विशिष्ट हरित पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटकों के लिए आकर्षण का स्थान बने। स्वतंत्रता दिवस पर चिनार जार में चिनार के 75 पौधे लगाए जाएंगे। चिनार जार की परिकल्पना जिला उपायुक्त श्रीनगर मोहम्मद एजाज असद की है।
उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस विषय में चर्चा की और इस पर काम शुरू किया। उन्होंने निशात में उस जगह का मुआयना भी किया है,जहां इसे विकसित किया जाएगा। जिला उपायुक्त ने निशात में प्रस्तावित चिनार जार की स्थापना की दिशा में किए जा रहे कार्याें का जायजा लिया। डीएफओ अर्बन श्रीनगर को निर्देश दिया कि वह नगरीय वन कार्यक्रम किी दीर्घकालिक विस्तृत परियोजना में इस पार्क से संबंधित सभी गतिविधियों को शामिल करें। प्रस्तावित चिनार जार की लैंड स्केङ्क्षपग और एप्रोच रोड का काम आरएंडबी, फ्लोरीकलचर और नगर वानिकी विभाग संयुक्त रूप से करेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों ने ट्री-गार्ड का प्रयोग करते हुए चिनार पौधारोपण शुरूकरने का निर्देश दिया। यह प्रदेश का सबसे बड़ा चिनार पार्क होगा। इसे निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरा समन्वय बनाए रखते हुए काम करना होगा। बाग में कुल करीब 300 चिनार लगाए जाएंगे।
पुरानी संस्कृति और सभ्यता का गवाह : दैनिक जागरण से जिला उपायुक्त श्रीनगर मोहम्मद एजाज असद ने कहा कि चिनार तो कश्मीर की सदियों पुरानी संस्कृति और सभ्यता का गवाह है। निशात में चिनार पार्क विकसित होने से पूरे क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य में बढ़ोत्तरी होगी, पर्यावरण का भी संरक्षण होगा। पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का नया केंद्र भी बनेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।