Move to Jagran APP

J&K: पहाड़, बर्फ और जम्मू-कश्मीर… वादियों के दीवाने हुए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया वीडियो

जम्मू-कश्मीर पहुंचे गॉड ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बताया कि इस यात्रा का अनुभव बेहद खूबसूरत रहा। सचिन ने कहा कि उनके चारो ओर वादियों में बर्फ थी लेकिन लोगों द्वारा उनका खूबसूरती से स्वागत करने पर उनको उस ठंड का एहसास नहीं हुआ। वहीं उन्होंने क्षेत्र में पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी कहा।

By Nidhi Vinodiya Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Wed, 28 Feb 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
J&K: पहाड़, बर्फ और जम्मू-कश्मीर… वादियों के दीवाने हुए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया वीडियो
डिजिटल डेस्क, जम्मू। Sachin Tendulkar in J&K: गॉड ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंचे हुए हैं। पहाड़ो पर पहुंच कर उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ये मेरा अब तक की सबसे खूबसूरत अनुभव रहेगा। ये मुझे हमेशा याद रहेगा। सचिन ने कहा कि उनके चारो ओर वादियों में बर्फ थी, लेकिन लोगों द्वारा उनका खूबसूरती से स्वागत करने पर उनको उस ठंड का एहसास नहीं हुआ।  

बेहद खूबसूरत रहा एक्सपीरियंस

सचिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन इस ट्रिप पर उनका अनुभव बेहद खूबसूरत रहा। उन्होंने जो कहा वह सच है। 

जम्मू-कश्मीर तुल्य भारत के कई रत्नों में से एक 

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि कश्मीर विलो बैट्स 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के शानदार उदाहरण हैं। क्रिकेटर ने लिखा कि उन्होंने (पीएम) दुनियाभर की यात्रा की है, और अब मैं दुनिया भर के लोगों और देशवासियों सलाह देता हूं कि वे आएं और जम्मू-कश्मीर का अनुभव लें, जो अतुल्य भारत के कई रत्नों में से एक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।