Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में घाटी की बदली तस्वीर',केंद्रीय मंत्री ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

सांबा जिले में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत करते हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी सभी क्षेत्रों में समान विकास देख रही है। घाटी में विकास हो रहा है और युवाओं के लिए नए द्वार खुल रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 18 Feb 2023 08:08 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने की पीएम मोदी की तारीफ
जम्मू, पीटीआई। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर अभूतपूर्व सामाजिक-आर्थिक विकास देख रहा है। जम्मू-कश्मीर नए आयाम को छू रहा है।

यह भी पढ़ें Anti-encroachment drive: अब लोगों को एहसास हुआ है कि कैसे अनुच्छेद 370 ने घाटी की रक्षा की: महबूबा मुफ्ती

पशुपति कुमार पारस केंद्र सरकार की सार्वजनिक पहुंच पहल के तहत सांबा जिले में थे और उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ कई बैठकें की। सांबा जिले में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत करते हुए, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी सभी क्षेत्रों में समान विकास देख रही है। घाटी में विकास हो रहा है और युवाओं के लिए नए द्वार खुल रहे हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में घाटी की तस्वीर बदली

प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, जम्मू-कश्मीर अभूतपूर्व सामाजिक-आर्थिक विकास देख रहा है। देश के 140 करोड़ लोग सभी क्षेत्रों में समान विकास देख रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, निर्बाध ऑनलाइन सेवाएं, बिजली उन्नयन, सड़क नेटवर्क, पाइप जलापूर्ति और अन्य सभी सुविधाएं घाटी की जनता को मिल रही हैं।"

अपने मंत्रालय द्वारा शुरू की जा रही और कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए पारस ने कहा कि ये 'वोकल फॉर लोकल' की अवधारणा को बढ़ावा देने के अलावा 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। हमें एक साथ मिलकर इस सपने को पूरा करना चाहिए।

केंद्र की योजनाओं का उठाएं लाभ

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने स्थानीय लोगों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआईएसएफपीआई) और मिनी फूड पार्क जैसी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। ये वो योजनाएं हैं, जो देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दे रही हैं।

यह भी पढ़ें Mahashivratri 2023: कश्मीर में महाशिवरात्रि पर दिखा दो धर्मों का मेल, जश्न में शामिल हुआ मुस्लिम जोड़ा

कई प्रतिनिधिमंडलों ने सौंपा ज्ञापन

जिला विकास परिषद के सदस्यों, अध्यक्ष ब्लॉक विकास परिषद, बारी-ब्राह्मण और सांबा के औद्योगिक संघों, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग संघों और हस्तशिल्प और हथकरघा के कारीगरों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।