Move to Jagran APP

Jammu News: पद्भार संभालते ही एक्शन मूड में दिखे नए एसएसपी कहा-लंबित मामलों को निपटाएं थानेदार

Jammu News जम्मू के नए एसएसपी डा. विनोद कुमार कमान संभालते ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि उनके पास आने वाले सभी मामलों को लंबित न रखा जाए। जल्द से जल्द उनका निपटारा हो। गों के साथ पुलिस के दोस्ताना संबंध बनाने के लिए एसएसपी ने पुलिस-पब्लिक बैठकों का आयोजन करने के लिए भी कहा।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 12:32 PM (IST)
Hero Image
पद्भार संभालते ही एक्शन मूड में दिखे नए एसएसपी । फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू जिले के नए एसएसपी डा. विनोद कुमार (SSP Vinod Kumar) ने कमान संभालते ही सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि उनके पास आने वाले सभी मामलों को लंबित न रखें और उनका जल्द निपटारा करें। एसएसपी ने थानों (Jammu Police) में लंबित पड़े मामलों को शून्य पर लाने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके पास शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो।

एसएसपी ने यह निर्देश थानेदारों व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक में दिए। इसमें उन्होंने नशे को जड़ से मिटाने के लिए सख्ती बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाई जाए।

नशा तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि युवाओं को इस गर्त में पड़ने से बचाया जा सके। एसएसपी डा. विनोद कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रात में गश्त बढ़ाने और नाकों को अलर्ट करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू के नए एसएसपी विनोद कुमार ने संभाला पद्भार, बोले नशा मुक्त जम्मू बनाना होगी पहली प्राथमिकता

पुलिस-पब्लिक बैठकों का हो आयोजन- एसएसपी

लोगों के साथ पुलिस के दोस्ताना संबंध बनाने के लिए एसएसपी ने पुलिस-पब्लिक बैठकों का आयोजन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक बैठकों में पुलिस का जनता के साथ तालमेल बढ़ेगा। इससे पुलिस को इलाके की समस्याओं के बारे में भी पता चलेगा।

नवनियुक्त एसएसपी डा. विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस का काम आम लोगों का भरोसा जीतते हुए थाने में आए या शिकायत करने वाले सभी लोगों की समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान करना है।

नशा और मवेशी तस्करों पर हो सख्त कार्यवाई

यह वातावरण बनाया जाना चाहिए कि पुलिस लोगों के हित में ही काम करती है। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सतत निगरानी रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। खासकर नशा और मवेशी तस्करी में लिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्ती बरतने के लिए कहा।

उन्होंने सभी थानेदारों व चौकी प्रभारियों को अपनी क्राइम डायरी को दुरुस्त रखने के लिए भी कहा। एसएसपी के साथ हुई इस बैठक में संबंधित क्षेत्रों के एसपी व एसडीपीओ भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें:  लीजेंड्स क्रिकेट लीग: जम्मू के एमए स्टेडियम में जुटेंगे सुरेश रैना-एरोन फिंच समेत क्रिकेटर के दिग्गज, इस दिन पहला मैच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।