Move to Jagran APP

जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक का देश के लिए खेलने का सपना होगा अब साकार, डुग्गर सपूत को देशभर से मिल रही हैं बधाईयां

जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Jammu Express Umran Malik) का देश की टीम में खेलने का सपना साकार हो गया है। आइपीएल में तूफानी गेंदबाजी करते रहे उमरान मलिक के प्रदर्शन को देखते हुए ही उम्मीदें होने लगी थी कि जल्द उमरान को भारतीय टीम में स्थान मिल जाएगा।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 22 May 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
उमरान अब दुनिया के तेज गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कर देश और जम्मू का गौरव बढ़ाएगा।
जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Jammu Express Umran Malik) का देश की टीम में खेलने का सपना साकार हो गया है। आइपीएल में तूफानी गेंदबाजी करते रहे उमरान मलिक के प्रदर्शन को देखते हुए ही उम्मीदें होने लगी थी कि जल्द उमरान को भारतीय टीम में स्थान मिल जाएगा। रविवार को जब दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली भारतीय टीम की घोषणा हुई तो जम्मू वालों को जिस नाम को सुनने का इंतजार था आखिर वह नाम टीम में आ गया।

उमरान मलिक ( Umran Malik) नाम भारतीय टीम में शामिल होने की सूचना जिसे भी मिली उसने जल्द से जल्द अपने दोस्तों, क्रिकेट प्रेमियों के साथ साझा किया। हर ओर एक खुशी की लहर है। उमरान मलिक के घर परिवार में ही नहीं जम्मू के हर परिवार में आज इस बात को लेकर खुशी है कि आखिर जम्मू का बेटा भारतीय टीम में स्थान बनाने में सफल रहा। उमरान का पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। उनका कहना था कि आखिर वो दिन आ गया जिसका सपना उमरान मलिक ने देखा था। देश की टीम में आना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। ऐसा लग रहा कि तवी की तपती रेत में उमरान ने जो पसीना बहाया है। आज उसका फल मिल गया। उन्हें उम्मीद है कि 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में उमरान मलिक बीसीसीआइ की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए देश और जम्मू का गौरव बढ़ाएगा।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य कानून सुनील सेठी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जुडा है। इससे पूरे जम्मू-कश्मीर खासकर जम्मू के क्रिकेट को बहुत लाभ होगा। युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। आइपीएल में उमरान मलिक के प्रदर्शन को देखते ही उम्मीद होने लगी थी उमरान मलिक भारतीय टीम में शामिल हो सकता है। आज उसका नाम टीम में सुनकर बहुत प्रसन्नता हो रही है।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य प्रशासन ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा कि बहुत खुशी है। उमरान अब दुनिया के तेज गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कर देश और जम्मू का गौरव बढ़ाएगा। उनके टीम में शामिल होने से सभी उत्साहित हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन अभी और कई उमरान मलिक तैयार करेगा।

उमरान मलिक के कोच रणधीर सिंह ने कहा कि उमरान के लिए उन्होंने जो सपना देखा था। आज पूरा हो गया है। उमरान अगर इसी तरह मेहनत करता रहा तो वह वह दिन दूर नहीं जब उसे दुनिया के तेज गेंदबाजों में गिना जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।