Jammu And Kashmir: डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद, बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर आतंकी साजिश को किया नाकाम
Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संयुक्त अभियान तलाशी के दौरान डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद हुए। बाद में बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर दिया। राजौरी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 23 Jan 2023 10:24 AM (IST)
जम्मू कश्मीर, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एसओजी राजौरी, पुलिस द्वारा 22 जनवरी को शाम 6 बजे से आर्मी फील्ड रेजिमेंट और सीआरपीएफ 72 बीएन द्वारा डसाल और उसके आसपास के क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।
Jammu-Kashmir: भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर से हुई शुरूसंयुक्त अभियान के समय तलाशी के दौरान डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद किए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, बाद में बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर दिया। करीब शहर से 30 किमी दूर चिंगस वन क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते द्वारा नियंत्रित विस्फोट में उन्हें नष्ट कर दिया गया। राजौरी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Rajouri News: करोड़ों खर्च फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, विभाग बेबसJ&K | On 22nd Jan at 6pm, a joint op was launched by Police, SOG Rajouri, Army field Regiment & CRPF 72Bn at Dassal & its adjoining area. During search 2 IED’s were recovered at Dassal. Later on IED’s were destroyed by BDS team. Case registered under Explosive Act: Rajouri Police
— ANI (@ANI) January 23, 2023
अधिकारी ने कहा कि आईईडी या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज रविवार शाम राजौरी शहर से 4 किलोमीटर दूर डसाल गांव से पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि आईईडी एक खुफिया इनपुट पर स्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।