Move to Jagran APP

Jammu And Kashmir: डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद, बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर आतंकी साजिश को किया नाकाम

Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संयुक्त अभियान तलाशी के दौरान डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद हुए। बाद में बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर दिया। राजौरी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 23 Jan 2023 10:24 AM (IST)
Hero Image
डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद किए गए।
जम्मू कश्मीर, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में  एसओजी राजौरी, पुलिस द्वारा 22 जनवरी को शाम 6 बजे से आर्मी फील्ड रेजिमेंट और सीआरपीएफ 72 बीएन द्वारा डसाल और उसके आसपास के क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

Jammu-Kashmir: भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर से हुई शुरू

संयुक्त अभियान के समय तलाशी के दौरान डसाल के पास से 2 आईईडी बरामद किए गए।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, बाद में बीडीएस टीम ने आईईडी को नष्ट कर दिया। करीब शहर से 30 किमी दूर चिंगस वन क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते द्वारा नियंत्रित विस्फोट में उन्हें नष्ट कर दिया गया।  राजौरी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  Rajouri News: करोड़ों खर्च फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, विभाग बेबस

अधिकारी ने कहा कि आईईडी या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज रविवार शाम राजौरी शहर से 4 किलोमीटर दूर डसाल गांव से पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि आईईडी एक खुफिया इनपुट पर स्थित थे।

जम्मू और कश्मीर में हाई अलर्ट

सुरक्षा बल पूरे जम्मू और कश्मीर में हाई अलर्ट पर हैं, हांल ही में चल रही भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा और राजमार्ग ग्रिडों की जांच तेज कर दी है और उन्हें मजबूत कर दिया है।

सुरक्षा बलों के लिए ताजा अलर्ट जारी

अधिकारी ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दो विस्फोटों और पिछले सप्ताह राजौरी के खेओरा गांव में एक अन्य आईईडी बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों के लिए ताजा अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ दिनों पहले भी टिफिन में मिला चुका है आईईडी

राजौरी शहर के ख्योरा मोहल्ले में आईईडी को एक टिफिन बॉक्स में पैक किया गया था और इसे काले पॉलीथिन बैग के अंदर रखा गया था। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। सुरक्षाबलों ने सूचना मिलते ही एक्शन लिया और इस पर कार्रवाई की। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।